धाकड़ न्यूज: पानीपत के मतलौड क्षेत्र के गांव छिछड़ाना में दो परिवार की पंचायत हुई थी। (Murder of Relationship) यह पंचायत जमीन बंटवारे को लेकर हुई थी। यह पंचायत खूनी रंजीश में बदल गई। चेचरे भाई जयपाल ने ताऊ के बेटों को भरी पंचायत में चाकूओं से गोदकर घायल कर दिया । जिसमें बड़े बेटे सुनील जो कि 32 वर्ष का है उसकी मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरा बेटा अनिल 30 वर्ष का है। वारदात में राजू और चाचा भी शामिल है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार मतलौडा के गांव छिछड़ाना में दो परिवारों में विवाद चल रहा था। यह विवाद जमीन बंटवारे को लेकर चल रहा था। इस मामले में विवाद को खत्म करने के रविवार सुबह पंचायत बुलाई गई। पंचायत अंतिम पड़ाव में थी ऐसे में राजू व चाचा सुभाष ने सुनील जो रामचंदर का बेटा है उसे दोनों ने पकड़ लिया। जयपाल ने चाकू निकाला और सुनील को एक के बाद एक वार किए िजससे की वह जमीन पर गिर पड़ा अपने भाई को बचाने अनिल आया तो उसके पेट में भी तीन बार वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पंचायत में यह लड़ाई देख भगदड़ मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे।
बड़े भाई सुनील अस्पताल पहुंचने पहले ही मर चुका था
दाेनों भाई सुनिल व अनिल के पूरा शरीर से खून से लथपथ हो गया। इसके के बाद दोनों भाई जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद दाेनों को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद सुनील को डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। अिनल जो कि गंभर रूप से घायल हो गया था उसक इलाज चल रहा है। भरी पंचायत में चाकूओं से हमला करने व हत्या की सूचना मिलने पर मतलौड पुलिस गांव में पहुंची और इसकी जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने सुनीन के साले प्रदीप की शिकायत पर कार्रवाई शुरु कर दी है।
भाई ने की बहन की चाकू गोदकर हत्या
रोहतक, कलानौर के गांव सांगाहेडा में भाई ने अपनी बहन की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। बहन की हत्या करने के बाद खुद भी जहर खा लिया। तबियत बिगड़ने के बाद परिजनों ने पीजीआई में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार गांव सांगाहेडा निवासी बिजेंद्र के बच्चे है एक लड़की और दो लड़के है। बेटी का नाम सुरक्षा है। बिजेंद्र खुद खेतीबाड़ी का काम करता है। अपने छोटे बेटे के साथ बिजेद्र खेत में काम करने गया हुआ था।

बिजेंद्र की पत्नी परिवार िक रिश्तेदारी मे शोक प्रकट करने गई हुई थी। सुबह करीब 11.10 बजे बेटे ने अपनी बहन सुरक्षा पर चाकूओं से हमला कर दिया। जिससे बहन सुरक्षा की मौत हो गई। हत्या करने के बाद अनिल खुद ही जहर खा लिया। सुरक्षा के घर वाले आए तो सुरक्षा खुन से सनी हुई पड़ी थी जबकि बड़े बेटे की जहर खाने से तबियत बिगड़ चुकी थी। परिजनों ने दानों को पीजीआई में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने सुरक्षा को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों ने बताया कि अारोपित यानी बड़ा बेटा मानसिक रूप से परेशान हो रखा बड़े बेटे ने अपनी बहन की हत्या क्यों की अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
निर्दयी पिता ने बेटी-बेटा को नशे की गोली देकर की हत्या

भिवानी के गांव धनाना में एक निर्दयी बाप ने 16 वर्षीय बेटी व 17 वर्षीय बेटे की जूस में नशे की गाेिलयां मिला जूस पिला दिया इसके के बाद दाेनों बेहोश हो गए बेहोश हाेने के बाद पिता ने दोनों की लोहे कि तार से गला घोंट कर हत्या कर दी। आरोपित पिता ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी जहर पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों की दादा द्वारा दिए गए ब्यान पर आरोपित पर हत्या केस दर्ज कर लिय गया।
पत्नी की एक महीने पहले मौत हो चुकी है
यह मामला सुबह 9 बजे का मृतकों की दादी ने बताया कि उसका एक बेटा व एक बेटी है, बेटा सुभाष अपने खेत में ही काम करता है। सुभाष की धर्मपत्नी की एक महीने पहले मौत हो गई थी जो कि उसने जहरीला पदार्थ निगला था। इस कारण सुभाष अपने मात-पिता सहित अन्य सभी से रंजिश रखने लगा था। इसी के चलते रविवार सुबह बेट व बेटी को जूस में नशीला पदार्थ पिला दिया दाेनों जब बेहाेश हो गए तो उनकी लोहे की तार से गला घोंटकर हत्या की दी। हत्या करने के बाद वह खुद विडियों बनाने लगा तो परिजनों को इस बारे में पता चला परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार चल रहा है।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN