धाकड़ न्यूज: दिल्ली के महरौली स्थित जंगलों में एक सिरिफिरे व सनकी युवक ने दिल्ली यूनिर्वसिटी की छात्रा को चाकू गोदकर हत्या (Murder) कर दी। युवक ने अपना जुर्म छुपाने के लिए शव को जलाने की कौशिश भी की। पुलिन ने बताया कि आरोप युवक अपनी दोस्त युवती से नाराज चल राह था क्योंकि युवती के घरवालों ने युवक से दूरी बनाने को कहा था। इस वजह से युवक ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी का काबू कर लिया। Mehrauli Sanjay Van Murder Delhi University Female Student Stabbed To Death
युवती के परिजनों को शक हुआ कि युवती के साथ कुछ गलत हुआ है
पुलिस के अनुसार मृतक छात्रा महक सुबह 8 बजे घर से कॉलेज के लिए निकली थी। दोपहर 2 बजे करीब हत्याआरोपी के पिता ने युवती महक की मां को फोन करके बताया कि उनकी बेटी ने किसी दो अन्य युवक को बुलाकर उनके बेटे को चाकू से गोदा गया है यानी चाकू मारे है। बात करते समय पीछे से बेटे कि आवाज आई कि उसने भी बेटी को चाकू मारे हैं। पूछताछ करने पर आरोपी ने कुतुबमीनार के पास एक पार्क में चाकू मारा है। इससे युवती महक का परिवार को लगा की कुछ उसके साथ दुर्घटना तो नहीं हुई। युवती का मोबाइल फोनी भी बंद आ रहा था। वहीं परिजन पुलिस थाने पहुंचे और अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा
महक के परिजन और पुलिसकर्मी महक को 18 घंटे तक तलाशते रहे। लेकिन महक का सुराग तक नहीं लगा। इसी दौरान आरोपी से वीडियों कॉल पर बातचीत करी लेकिन वह गुमराह करता रहा। आरोपी को रानीबाग से उठाया और सख्ती से पूछताछ की गई। पुलिस की सख्ती से आरोपी ने बताया कि महक का शव संजय में है। तो पुलिस ने वहां से महक का आधा जला शव संजय वन से बरामद किया।
दाेनों बीए प्रथम वर्ष के छात्र थे
महक डीयू एसओएल से बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है। उसकी शनिवार और सोमवार को क्लास लगती थी। आरोपी अर्श परिवार के साथ रानीबाग इलाके में रहत था। वह भी डीयू एसओएल से बीए फर्स्ट ईयर का छात्र है। दोनों की मुलाकात एक साल पहले यहीं पढ़ते समय हुई थी। और फिर दोनों में दोस्ती भी हो गई थी। अर्श महक परिजनों को पसंद नहीं था। महक जहांगीरपुरी में रहती थी, लेकिन मूलरूप से मथुरा की रहने वाली थी। महक के परिवार में माता-पिता के अलावा बड़ी बहन भी है।
इस वारदात के दौरान आरोपी खुद भी जख्मी हो गया था
पुलिक के अनुसार आरोपी ने सारी बात बताई। वह संजय वन पहुंचा तो अपने साथ चाकू और पेट्रोल लेकर गया था। आरोपी ने महक को मनाने की कौशिश भी लेकिन जब वह नहीं मानी तो चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने कई बार चाकू गोदे जिससे की महक की (Murder) मौत हो गई। शव को पेट्रोल छिड़कर जलाने की कौशिक की गई। इस दौरान वह खुद भी जख्मी हो गया था। बाद में घर पहुंचकर आरोपी ने सारी बात अपने परिजनों को बताई। इसके आरोपी के पिता ने महक की मां को फोन करके यह बात बताई।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN