Home » राजनीति » मानसून सत्र: सीएम समेत सभी मंत्री और विधायक साइकिल से पहुंचेगे, आज तीसरे दिन की कार्यवाही

मानसून सत्र: सीएम समेत सभी मंत्री और विधायक साइकिल से पहुंचेगे, आज तीसरे दिन की कार्यवाही

मानसून सत्र
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

मानसून सत्र : हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन में कांग्रेस के काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इस कार्यवाही में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ साइकिल से विधानसभा पहुंचेंगे।

गौरतलब है कि सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने भिवानी की शिक्षिका मनीषा की मौत और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर काम रोको प्रस्ताव पेश किया था और इस पर चर्चा की मांग की थी। इसके चलते सदन में जमकर हंगामा हुआ और स्पीकर हरविंद्र कल्याण को कार्यवाही छह बार स्थगित करनी पड़ी थी। बाद में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें तय हुआ कि 26 अगस्त को इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री सैनी एमएलए हॉस्टल से साइकिल पर विधानसभा आएंगे। 22 अगस्त को स्पीकर ने नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए सभी विधायकों से भी साइकिल पर आने की अपील की थी। मानसून सत्र 27 अगस्त तक जारी रहेगा।

सोमवार को हुई कार्यवाही में मुख्यमंत्री सैनी ने घोषणा की कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में मारे गए 121 लोगों के परिजनों को उनकी सहमति से हरियाणा सरकार में प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

वहीं, सत्र के दूसरे दिन कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर भी जोरदार बहस हुई। कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर के स्तर पर सवाल उठाए। जवाब में सीएम नायब सैनी ने कहा कि उन्होंने यूट्यूब पर उपलब्ध वीडियोज देखीं, जिनमें किसी तरह की समस्या नहीं दिखी। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले दो दिनों में करेक्शन पोर्टल खोल दिया जाएगा।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment