Home » स्वास्थ्य » Monitoring of MTP and Ultrasound Centres : हरियाणा में 393 आंगनवाड़ी वर्करों को किया जाएगा “कारण बताओ” नोटिस जारी

Monitoring of MTP and Ultrasound Centres : हरियाणा में 393 आंगनवाड़ी वर्करों को किया जाएगा “कारण बताओ” नोटिस जारी

Additional Chief Secretary, Health Sudhir Rajpal in the weekly meeting
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज, हरियाणा :  Monitoring of MTP and Ultrasound Centres : स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के निर्देशों को मानते हुए प्रदेश में लिंग अनुपात को सुधारने के लिए गठित की गई राज्य टास्क फोर्स की साप्ताहिक बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बैठक में अधिकारियों को राज्य के सभी गर्भावस्था का चिकित्सा समापन और अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर नजर रखने के निर्देश दिए ताकि कोई भी गर्भपात न हो सके। उन्होंने उन 393 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जिनके क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं ने अवैध गर्भपात करवाया है।

सौ फीसदी पंजीकरण होना जरूरी

बैठक के दौरान उन्होंने अवैध लिंग जांच के मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों का पंजीकरण सौ प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने जिला में जन्म लेते ही बच्चों का तुरंत रजिस्ट्रेशन करने पर जोर दिया और इसके लिए स्वयं सहायता संगठनों की मदद लेने की भी सलाह दी।

जागरूकर करने के लिए किन्नर समाज का सहयोग लें

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किन्नर समाज से बैठक करें और उनको समझाएं कि गर्भ में पल रही कन्या का गर्भपात करवाना सामजिक संतुलन को नुकसान पहुंचाता है। किन्नर समाज के लोग जब लड़का होने पर बधाई मांगने जाते हैं तो वे पूछताछ करें कि यह बच्चा क्या दो या तीन लड़कियों के बाद पैदा हुआ है , अगर ऐसी सूचना मिलती है तो उसके बारे में स्वास्थ्य विभाग की जानकारी में लाएं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि डिप्टी सीएमओ अपने क्षेत्र के स्लम एरिया में कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें।

लोगों को “बेटी बचाओ” अभियान के प्रति जागरूक करें

उन्होंने बैठक में उपस्थित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आम जनता को को “बेटी बचाओ” अभियान के प्रति जागरूक करें और इस संबंध में डॉक्यूमेंट्री आदि बनाकर परम्परागत मीडिया के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रसारित करें। उन्होंने इस अभियान से पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, आशा वर्कर्स के अलावा एनजीओज का सहयोग लेने के लिए उन्हें अपने साथ जोड़ने की सलाह दी है। उन्होंने विभाग की उन 393 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के खिलाफ “कारण बताओ” नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए जिनके एरिया में ऐसी औरतों ने अपना गर्भपात करवाया, जिनके घर में पहले से दो या अधिक लड़कियां थी। ये वर्कर्स उन गर्भवती महिलाओं के साथ विशेष तौर पर  सहेली के रूप में नियुक्त थी।

यह भी पढ़ें :-

Ayushman Bharat Digital Mission : स्वास्थ्य मंत्री राव और उनके स्टाफ ने बनवाए आभा कार्ड

Digitization of the transport sector : हमे तकनीक के साथ चलना होगा : विज

Haryana Nuclear Power Project : देश को परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बनाने में दूरदर्शी कदम :सीएम

poultry industry : पोल्ट्री उद्योग कृषि क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण व्यवसाय : सीएम

Kamal Kaur Influencer Murder Case : इन्फ्लुएंसर कमल हत्या मामले में दो निहंग गिरफ्तार

For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स