हरियाणा के इन अस्पतालों में खरीदी जाएंगी : सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने 120 करोड़ रुपये की दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी है। यह निर्णय स्पेशल हाई पावर्ड परचेज कमेटी की बैठक में लिया गया।
स्वास्थ्य मंत्री का बयान
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि नई खरीद से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और इलाज की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
बैठक में पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में 8 स्थानों पर एमआरआई मशीन, 2 स्थानों पर सीटी स्कैन मशीन, और 604 स्थानों पर ईसीजी जांच मशीन की दरों पर मंथन किया गया।
खरीदे जाने वाले उपकरण
-
67 एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन लगभग 23 करोड़ रुपये में।
-
22 नसल एंडोस्कोप (ईएनटी) करीब 2 करोड़ रुपये में।
-
40 टूनेट मशीनें (टीबी परीक्षण) लगभग 6 करोड़ रुपये में।
-
15 पैथोडिटेक्ट मशीनें करीब 13 करोड़ रुपये में।
इसके अलावा, सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगभग 75 करोड़ रुपये की दवाइयों की खरीद के लिए विभिन्न दवा कंपनियों से अनुबंध किए गए हैं।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 132
Users Yesterday : 134
Users Last 7 days : 1168