मनीषा मर्डर केस : शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले में सीबीआई की जांच अब और तेज हो गई है। दो दिन से सीबीआई टीम भिवानी रेस्ट हाउस में डेरा डाले हुए है और स्थानीय पुलिस की अब तक हुई जांच का बारीकी से अध्ययन कर रही है। वहीं, गुरुवार को भी स्वजन और ग्रामीण टीम के घर आने का इंतजार करते रहे, लेकिन अभी तक सीबीआई ने परिजनों से संपर्क नहीं साधा है। अनुमान है कि शुक्रवार को टीम गांव जाकर स्वजन से मुलाकात कर सकती है।
गौरतलब है कि 11 अगस्त को ढाणी लक्ष्मण गांव की प्ले स्कूल शिक्षिका मनीषा लापता हो गई थी। 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में नहर किनारे उसका शव मिला। गर्दन पर चोट के निशान देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद भी परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। मांग पर 15 अगस्त को पीजीआई रोहतक में मेडिकल बोर्ड से दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतका के पिता संजय कुमार ने जल्द और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया और इसके बाद सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। इस बीच 21 अगस्त को गांव में गमगीन माहौल में मनीषा का अंतिम संस्कार किया गया।
मामले में लगातार लापरवाही को लेकर स्वजनों ने पुलिस पर सवाल उठाए। इसी के चलते 15 अगस्त को मुख्यमंत्री ने भिवानी एसपी मनबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया, लोहारू थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया और चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
फिलहाल, दिल्ली नंबर की दो गाड़ियों से पहुंची सीबीआई की छह सदस्यीय टीम भिवानी रेस्ट हाउस में रहकर पूरे केस की पड़ताल कर रही है। गांव और स्वजनों को उम्मीद है कि टीम जल्द ही उनसे मिलकर बयान दर्ज करेगी और जांच की दिशा स्पष्ट होगी।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 119
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1127