मनीषा मौत मामला: भिवानी की मनीषा का अंतिम संस्कार आज सुबह आठ बजे कर दिया गया। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने जानकारी दी कि अब मनीषा मौत मामले की जांच हरियाणा पुलिस नहीं करेगी, इसे जल्द ही सीबीआई को सौंपा जाएगा।
डीजीपी कपूर ने बताया कि इस केस में हरियाणा पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, इसलिए अब आगे की जांच सीबीआई करेगी। उन्होंने कहा कि अब तक पुलिस या परिजनों के सामने जो भी तथ्य रखे गए थे, वे वैज्ञानिक जांच का हिस्सा नहीं थे। मनीषा के दो पोस्टमार्टम हरियाणा में और तीसरा पोस्टमार्टम एम्स दिल्ली में हो चुका है।
कपूर के मुताबिक, एफएसएल रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है, जिसमें पहले और दूसरे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर मेडिकल बोर्ड ने अपनी राय दी है। तीसरे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट एम्स दिल्ली से आएगी और एक अन्य टेस्ट रिपोर्ट भी लंबित है।
पुलिस को 13 अगस्त को शव के पास मनीषा का पर्स, जूती, दुपट्टा और कुछ डिब्बे मिले थे, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा चुकी है। इसके अलावा, घटनास्थल से टूटा हुआ मोबाइल भी मिला था, लेकिन उससे अभी तक कोई डाटा रिकवर नहीं हो पाया है। शव नहर के पास से बरामद हुआ था, जिसके बाद नहर का पानी बंद कराकर भी तलाशी ली गई थी।
डीजीपी ने स्पष्ट किया कि अब इस मामले की विस्तृत जांच सीबीआई द्वारा की जाएगी और हरियाणा पुलिस की जांच में अभी तक कोई ठोस निष्कर्ष सामने नहीं आया है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
मनीषा हत्याकांड: ढाणी लक्ष्मण गांव में हालात अब भी तनावपूर्ण, धरना जारी… इसी मुद्दे पर अटका मामला

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN