Home » हरियाणा » मनिषा मौत मामला: CBI टीम तीसरी बार पहुंची सिंघानी गांव, खाद-बीज विक्रेता से दोबारा पूछताछ

मनिषा मौत मामला: CBI टीम तीसरी बार पहुंची सिंघानी गांव, खाद-बीज विक्रेता से दोबारा पूछताछ

मनिषा मौत मामला
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

मनिषा मौत मामला : मनीषा मौत कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम पिछले 21 दिनों से लगातार गंभीरता के साथ जांच कर रही है। टीम हर छोटे-बड़े तथ्य और सबूतों को इकट्ठा कर कड़ियों को जोड़ने की कोशिश में जुटी है। इसी क्रम में मंगलवार को टीम एक बार फिर सिंघानी गांव पहुंची। सबसे पहले अधिकारियों ने उस खेत का दौरा किया, जहां मनीषा का शव बरामद हुआ था। इसके बाद वे उस प्ले स्कूल भी गए, जहां मनीषा शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं।

मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे सीबीआई टीम सिंघानी पहुंची और स्कूल स्टाफ से पूछताछ कर सबूत जुटाए। जांचकर्ता नर्सिंग कॉलेज भी पहुंचे, जहां मनीषा ने एडमिशन संबंधी जानकारी लेने के नाम पर घर से निकलने की बात कही थी। टीम ने तीसरी बार इस कॉलेज का निरीक्षण किया।

इसके अलावा सीबीआई ने गांव के खाद-बीज विक्रेता से भी बातचीत की और दुकान का जायजा लिया। इसी दुकानदार ने पुलिस और सीबीआई दोनों को बताया था कि 11 अगस्त को मनीषा ने उसकी दुकान से कीटनाशक खरीदा था।

करीब दो घंटे की जांच और पूछताछ के बाद शाम सवा चार बजे टीम वापस लौट गई। इससे पहले सीबीआई मनीषा के परिजनों से भी कई बार बातचीत कर चुकी है। जांच एजेंसी के हाथ कुछ अहम तथ्य और सुराग लगे हैं, जिनके आधार पर वह इस रहस्यमयी केस की कड़ियों को जोड़ते हुए किसी ठोस नतीजे तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Manisha डेथ केस में CBI की जांच तेज: परिजनों और स्कूल स्टाफ से 2 घंटे पूछताछ, CCTV फुटेज भी की गई जांच

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment