Manisha Death Case: सीबीआई मनीषा के घर छठी बार पहुँची, पिता से 2 घंटे की पूछताछ
मनीषा मौत मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई अधिकारी मंगलवार शाम छठी बार मनीषा के घर पहुंचे। टीम ने मनीषा के पिता संजय को भरोसा दिलाया कि आरोपी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, सच्चाई सामने लाकर ही रहेंगे।
पिता से लगातार पूछताछ
सीबीआई ने मनीषा के पिता से पिछले 9 दिनों में दो बार, हर बार लगभग दो घंटे लंबी पूछताछ की है। इस दौरान पहले पूछे गए सवाल दोहराए गए और कुछ नए सवाल भी पूछे गए।
सीबीआई का रुख
संजय ने बताया कि सीबीआई का शक अभी भी संबंधित कॉलेज के इर्द-गिर्द केंद्रित है। हालांकि, मामले की जाँच में थोड़ा और समय लग सकता है। सीबीआई ने एम्स, पीजीआई रोहतक और भिवानी सामान्य अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट को खारिज कर दिया है और माना है कि मनीषा की हत्या की गई है।
पूछे गए सवाल
संजय ने बताया कि उनसे पुराने सवाल जैसे:
- मनीषा रोज कितने बजे स्कूल जाती थी और कॉलेज की बस में कितने बजे लौटती थी
- 11 अगस्त से पहले मनीषा के व्यवहार में कोई बदलाव आया था या नहीं
- मनीषा का शव कब और कैसे मिला
ये सभी दोहराए गए। इसके अलावा कुछ नए सवाल भी पूछे गए, जिनकी जानकारी संजय ने साझा नहीं की।
पिता का भरोसा
संजय ने कहा कि अधिकारियों से बातचीत के बाद उन्हें आशा है कि सीबीआई मामले के समाधान के काफी करीब पहुँच चुकी है। उन्होंने दोहराया कि मनीषा के साथ जो भी घटना हुई है, उसका संबंध संबंधित शिक्षण संस्थाओं से हो सकता है।
संजय का मानना है कि सीबीआई जल्द ही हत्यारों का पता लगा लेगी और बेटी की मौत की सच्चाई सामने आएगी।
#ManishaDeathCase
#CBIInvestigation
#JusticeForManisha
#HaryanaNews
#RohtakNews
#CollegeSafety
#CrimeNews
#IndianPolice
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 117
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1125