मनिषा मौत मामला: हरियाणा के भिवानी में शिक्षिका मनीषा मौत मामले को लेकर सिविल लाइन पुलिस ने दो नई एफआईआर दर्ज की हैं। दोनों मामले उन लोगों के खिलाफ हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और झूठी पोस्ट साझा की थीं। भिवानी पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि जिले के आम नागरिकों और सोशल मीडिया अकाउंट संचालकों से अपील है कि बिना आधिकारिक पुष्टि के कोई भी भड़काऊ या भ्रामक वीडियो व खबर साझा न करें। ऐसा करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सैल लगातार इस मामले से जुड़ी सोशल मीडिया गतिविधियों की निगरानी कर रहा है। जांच में सामने आया कि कुछ लोगों ने बिना तथ्यों के भड़काऊ पोस्ट डालीं, मृतका के चरित्र पर टिप्पणी की और यहां तक कि उसके परिवारजन और पिता की भूमिका पर सवाल उठाते हुए वीडियो भी फेसबुक पर अपलोड किया। इस पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इसी तरह, एक अन्य घटना में ढिगावा जाटान गांव के चार युवकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला, जिसमें वे पिस्तौल दिखाकर मनीषा को न्याय दिलाने की बात कर रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया कि वीडियो में दिखाई गई पिस्तौल असल में सिर्फ एक लाइटर था, जो हथियार जैसा दिख रहा था। इसके बावजूद, इस भ्रामक वीडियो को लेकर भी केस दर्ज किया गया है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN