मनीषा केस: पिता ने CBI को बताया- आत्महत्या नहीं, हत्या हुई है
मनीषा मौत मामले की जांच कर रही CBI टीम पिछले आठ दिनों से लगातार गहन पड़ताल में जुटी हुई है। बुधवार को टीम पहली बार लोहारू क्षेत्र पहुंची, लेकिन उसने कहाँ निरीक्षण किया और किनसे पूछताछ की, इस बारे में जानकारी गोपनीय रखी गई है।
पूछताछ का दायरा बढ़ा
CBI की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे उसका दायरा भी बढ़ रहा है। मनीषा के पिता संजय ने बताया कि एजेंसी कई बार उनसे उनकी बेटी के लापता होने से लेकर शव मिलने तक की पूरी जानकारी ले चुकी है।
पिता का खुलासा
संजय ने कहा कि पुलिस की सुसाइड नोट और कीटनाशक खरीद संबंधी थ्योरी में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर 18 अगस्त को सुसाइड नोट मिला था, तो पुलिस ने उन्हें उस वक्त इसकी जानकारी क्यों नहीं दी। उनके अनुसार यह नोट फर्जी लगता है और पुलिस ने इसे गढ़ा है।
आत्महत्या नहीं, हत्या हुई है
मनीषा के पिता ने CBI को साफ कहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्हें भरोसा है कि जिस गंभीरता से CBI जांच कर रही है, वह जल्द ही आरोपियों तक पहुंचेगी।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
मनिषा मौत मामला: भिवानी पुलिस ने की दो FIR दर्ज, जानें किसके खिलाफ हुई कार्रवाई

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN