महुआ मोइत्रा के अमित शाह पर बयान से बवाल : पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के बयान से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बेहद तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर वे बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने में नाकाम हैं तो प्रधानमंत्री को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इस बयान के बाद कृष्णानगर कोतवाली थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है।
दरअसल, बीजेपी पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के रिवीजन और घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग उठा रही है। इसी संदर्भ में महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि देश की सीमा की रक्षा और घुसपैठ रोकना गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है, लेकिन इसमें लगातार नाकामी हो रही है। उन्होंने गृह मंत्री को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया और तीखे शब्दों में हमला बोला।
बीजेपी ने महुआ मोइत्रा के इस बयान को बेहद आपत्तिजनक और हिंसक करार दिया। पार्टी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि सांसद होने के बावजूद इस तरह की भाषा अस्वीकार्य है। उन्होंने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि असल में अवैध घुसपैठ के लिए जिम्मेदार तृणमूल कांग्रेस ही है, क्योंकि उसने बॉर्डर फेंसिंग के लिए जमीन नहीं दी और घुसपैठियों को आधार व वोटर कार्ड तक दिलवाए।
मामले के तूल पकड़ने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने सफाई दी। पार्टी नेता कुणाल घोष ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने प्रतीकात्मक रूप से अपनी बात रखी थी, उनका आशय किसी तरह की शारीरिक क्षति से नहीं था। उन्होंने अपील की कि बयान का गलत अर्थ निकालकर उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश न किया जाए।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN