Home » राष्ट्रीय » Lucknow Bus Fire: लखनऊ में चलती बस में लगी आग, बच्चाें समेत पांच लोगों की मौत

Lucknow Bus Fire: लखनऊ में चलती बस में लगी आग, बच्चाें समेत पांच लोगों की मौत

Lucknow Bus Fire
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वीरवार सुबह (आज) तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोहनलालगंज के कल्ली पश्चिम में किसान पथ पर बिहार से दिल्ली जा रही एक निजी बस में आग लग गई। बस में आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य यात्री आग से झुलस गए। आग लगने से बस भी पुरी तरह जल गई। दरअसल, सुबह करीब 4:40 बजे बस पीजीआइ क्षेत्र से जा रही थी। जब बस में आग लगी उस समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस में आग लगते देख ड्राइवर व कंडक्टर ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जलती हुई निजी बस करीब एक किमी तक चलती रही। वहीं, आग लगने से बस में अचानक यात्रियों में अफरातफरी का माहौल मच गया। बस में सवार कुछ यात्रियों ने दरवाजे की ओर भागने की कोशिश की, तो कुछ यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की। हालांकि खिड़कियों में लोहे की रॉड लगी होने के कारण बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो गया।

Lucknow Bus Fire
आग लगने के बाद खड़ी बस।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी

जानकारी के मुताबिक, बस में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही पीजीआइ फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां व पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने के बाद घायल यात्रियों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं, एक पुरुष और दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं मृतकों की पहचान लख्खी देवी (55) , सोनी कुमारी (26), देवराज और साक्षी (2) के रूप में हुई है। एक पुरुष की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल अभी सभी मृतक बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं। उधर हादसे की जांच में पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है। साथ ही एसीपी ने बताया कि जो लोग सुरक्षित बच गए थे उन्हें अन्य वाहनों से रवाना किया गया है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बस में आग लगने से हुए हादसे का संज्ञान ले लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

For More Latest news:https://haryanadhakadnews.com

ये खबरें भी पढ़ें: विज्ञान और गणित में फेल होने पर निराश दसवीं की छात्रा ने नहर में कूदकर दी जान

बीमार बेटे को ठीक कराने के चक्कर में मां ने 25 लाख रुपये तांत्रिकों से गंवाए

Whtatsapp Chanel Joine Link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment