धाकड़ न्यूज़,,: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राजकीय विमान में तकनीकी खराबी आई। खेरिया एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद पायलट को जानकारी हुई। विमान के नौ मिनट हवा में रहने के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचना देकर खेरिया एयरपोर्ट पर ही लैंडिंग की। सीएम योगी दो घंटे एयरपोर्ट के वीआइपी लांज में बैठे। दिल्ली से दूसरा विमान आने पर शाम 5.40 बजे लखनऊ के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री।
सुरक्षित खड़ा कराया गया विमान
आधिकारिक बयान के अनुसार, एयरपोर्ट परिसर में राजकीय वायुयान को सुरक्षित खड़ा करा लिया गया है। वायुयान की जांच के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली व लखनऊ टीम आगरा पहुंच विमान की जांच करेंगी। ब्लैक वाक्स की भी डिटेल निकलवाई जाएगी। पायलट से भी पूछताछ की जाएगी।
नई दिल्ली का है विमान
खेरिया एयरपोर्ट से योगी ने जिस राजकीय विमान से उड़ान भरी थी, वह एआर एयरवेज कंपनी नई दिल्ली का है। यह विमान डवल इंजन का है। यह फाल्कन 2000 श्रेणी का और 20 से 25 सीटर है।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN