लेटेस्ट न्यूज़
Home » लेटेस्ट न्यूज़ » Air India प्लेन क्रैश पर भड़का पायलट फेडरेशन, WSJ और Reuters से गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग पर माफी की मांग

Air India प्लेन क्रैश पर भड़का पायलट फेडरेशन, WSJ और Reuters से गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग पर माफी की मांग

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

AI-171 विमान हादसे पर भ्रामक रिपोर्टिंग को लेकर पायलट फेडरेशन नाराज़, WSJ और Reuters से माफी की मांग

Air India प्लेन क्रैश पर भड़का पायलट फेडरेशन : अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटना को लेकर जारी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर आधारित कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) और रॉयटर्स पर गैर-जिम्मेदाराना और भ्रामक रिपोर्टिंग का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। संगठन ने इन मीडिया संस्थानों से सार्वजनिक माफी और स्पष्टीकरण की मांग की है।

FIP के अध्यक्ष कैप्टन सी.एस. रंधावा ने कहा कि इन रिपोर्ट्स में कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है और इनसे भारतीय पायलटों की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्टों में तथ्यात्मक जांच की प्रतीक्षा किए बिना खुद से निष्कर्ष निकाल लिए, जबकि भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट में पायलटों को दोषी ठहराने जैसा कोई निष्कर्ष नहीं है।

कैप्टन रंधावा का बयान: WSJ कोई जांच एजेंसी नहीं है

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में रंधावा ने कहा,

“मैं वॉल स्ट्रीट जर्नल को पूरी तरह से जिम्मेदार मानता हूं। ये मीडिया संस्थान बिना किसी प्रमाण के निष्कर्ष निकालते हैं और पूरी दुनिया में भ्रम फैलाते हैं। वे जांच एजेंसी नहीं हैं, फिर कैसे वे अपने स्तर पर किसी को दोषी ठहरा सकते हैं?”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि WSJ और रॉयटर्स अपनी रिपोर्ट पर माफी और स्पष्टीकरण नहीं देते, तो FIP कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा।

NTSB प्रमुख ने भी मीडिया की जल्दबाजी पर उठाए सवाल

अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की चेयरवुमन जेनिफर होमेंडी ने भी मीडिया रिपोर्टों की आलोचना करते हुए कहा था कि ऐसी रिपोर्टें जल्दबाजी और अनुमान पर आधारित हैं। उन्होंने ज़ोर दिया कि जांच प्रक्रिया जटिल और समय लेने वाली होती है, इसलिए सभी को भारत की एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।

कैप्टन रंधावा ने NTSB प्रमुख के बयान का स्वागत किया और कहा कि इससे भारतीय पायलटों पर लगाए जा रहे निराधार आरोपों पर रोक लगेगी।

गौरतलब है कि अहमदाबाद में हुए इस हादसे में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई थी, और इसकी जांच फिलहाल AAIB के नेतृत्व में जारी है।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स