मनीषा मौत मामले में किरण चौधरी का बड़ा बयान : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल की 99वीं जयंती पर उनके पैतृक गांव गोलागढ़ पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चौ. बंसीलाल को हरियाणा का विकास पुरुष कहा जाता है। उन्होंने दक्षिण हरियाणा के मरुस्थली इलाकों तक पानी पहुंचाने के साथ-साथ पूरे प्रदेश में सड़क और बिजली व्यवस्था को मजबूत करने में अहम योगदान दिया।
इस दौरान किरण चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए ऑनलाइन गेमिंग बिल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे युवाओं को सही दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह बिल उन युवाओं के लिए राहत साबित होगा, जो ऑनलाइन गेम्स की लत के शिकार हो गए थे।
पत्रकारों से बातचीत में किरण चौधरी ने भिवानी के चर्चित मनीषा मौत मामले पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह केस शुरू से ही सही तरीके से हैंडल नहीं किया गया। हालांकि अब सीबीआई जांच चल रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सजा जरूर मिलेगी।
उन्होंने लोकसभा में उठाए गए वोट चोरी के मुद्दे पर कहा कि यह केवल सदन को बाधित करने की साजिश है। उन्होंने समझाया कि हर चुनाव से पहले वोटर लिस्ट का रिवीजन होता है, जिसके तहत मृतक मतदाताओं या पलायन कर चुके लोगों के नाम हटाए जाते हैं और नए 18+ युवाओं के नाम जोड़े जाते हैं। इसी प्रक्रिया में बिहार में करीब 65 लाख वोट हटाए गए।
किरण चौधरी ने आगे कहा कि देश में लगभग 50 करोड़ डीमैट अकाउंट बन चुके हैं। ऑनलाइन गेमिंग बिल में गेम संचालित करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक-2025 का जिक्र करते हुए कहा कि इससे खेलों के क्षेत्र में पारदर्शिता आएगी और फेडरेशनों की मनमानी पर रोक लगेगी।
इसी तरह उन्होंने बताया कि कोस्टल शिपिंग बिल-2025 का उद्देश्य शिपिंग सेक्टर को मजबूत करना, लाइसेंसिंग प्रणाली को सरल बनाना, लॉजिस्टिक लागत कम करना और तटीय अर्थव्यवस्था व सुरक्षा को बढ़ावा देना है।
सांसद ने यह भी कहा कि राजनीति में भ्रष्टाचार और अपराधीकरण रोकने के लिए संविधान का 130वां संशोधन विधेयक-2025 लाया गया है। इसके तहत भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी पाए गए नेताओं को चुनाव लड़ने और पद पर बने रहने से रोका जाएगा। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे बिल से उन नेताओं पर भी लगाम लगेगी, जिन पर सीबीआई केस चल रहे हैं, जो जमीन घोटालों और सेटिंग की राजनीति में शामिल रहे हैं।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN