धाकड़ न्यूज, कैथल: हरियाणा जिले के कैथल के धनौरी गांव में दो किशोरों की हत्या का मामला सामने आया है। दोनों किशोर बरटा गांव के है। दोनों किशोरों की उम्र लगभग 14 वर्ष बताई जा रही है। जो कि दोनों रात को घर से लापता हुए थे। दोनों के शव गांव धनौरी के ड्रेन में मिले है। सुबह जब ग्रामीण कामकाज के लिए नाले के पास से गुजर रहे थे तो उनकी नजर दोनों किशोरों के शव पर पड़ी। फिर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया है जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, शुरूआती जांच में सामने आया की दोनों किशोरों की तेजधार हथियार से हत्या की गई है। हालांकि पुलिस अभी आरोपितों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है लेकिन इस हत्या मामले की पुलिस गहरी गहनता से जांच कर रही है।
आखिरी बार पशुओं का पानी पिलाते देखा था
दोनों किशोरों की पहचान बरेटा गांव के रोहताश के पुत्र प्रिंस (15) और प्रीतम के पुत्र अरमान (16) के रूप में हुई है। स्वजनों ने बताया कि दोनो रविवार को शाम करीब 4:30 बजे गांव के शिव मंदिर के पास देखा था। और इसके बाद घर आए और पशुओं का पानी पिलाया। पशुओं को पानी पिलाने के बाद दोनों को नहीं देखा गया। काफी देर ढुढ़ंने के बाद मोबाइल की लोकेशन निकलवाई। यह मोबाइल लोकेशन धनौरा तालाब के पास की मिली। फिर स्वजन धनौरा तालाब पहुंचकर दोनों को ढुंढने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं मिले। इसके बाद हम हार थक गए और वापस घर आ गए।

दोनों के शव करीब 20 फीट दुरी पर पड़े मिले
परिजनों ने बताया कि, सोमवार सुबह दोनों को ढुंढ़ने के लिए एक बार फिर धनौरा तालाब पहुंच गए। रात को हमने कैनाल के समीप एक झुंड था जो उसकी तरफ हमने नहीं देखा। सुबह हमने उसकी तरफ देखा तो अरमान का शव पड़ा मिला। और वह उल्टे मुंह पड़े हुए था। अरमान के शव से लगभग 20 फीट की दुरी पर प्रिंस का शव मिला। दोनों के शवों पर तेज धारधार हथियार के निशान थे।
मौके पर पहुंचे डीएसपी
सूचना मिलते ही डीएसपी वीरभान मौके पर तुरंत पहुंच गए। और शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, सदर थाना के एसएचओ ने बताया कि दोनों किशोरों के गर्दन पर तेजधार हथियारों के निशान मिले है आशंका है कि किसी ने इनकी हत्या की है। पुलिस ने स्वजनों के ब्यान दर्ज कर आरोपितों को पकड़ने में जुट गई है और हत्या का राज भी पता करने में जुट गई है।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
ये खबर भी पढ़े: टीचर ने स्कूल में कलमा पढ़ाया तो नौकरी से हुई बर्खास्त
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए हिसार कि ज्योति व नूंह का अरमान गिरफ्तार
Whatsap Chanel Joine Link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 126
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1134