Home » खेल » IPL2025 RR vs RCB : आरसीबी की जय-जयकार, विराट-साल्ट ने मचाया हाहाकार

IPL2025 RR vs RCB : आरसीबी की जय-जयकार, विराट-साल्ट ने मचाया हाहाकार

आरसीबी ने राजस्थान रॉयल को घर में धूल चटकार अपना झंडा गढ़ दिया।
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम एक बार फिर जबरदस्त फार्म में नजर आई है। आरसीबी ने राजस्थान रॉयल को घर में धूल चटाकर अपना झंडा गढ़ दिया। विराट कोहली और फिल साल्ट ने बल्ले से हल्ला बोला और 9 विकेट से एक तरफ जीत दर्ज की। कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन राजस्थान की तरफ से न स्पिनर्स का जादू चला ना ही तेज गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए।

आरसीबी की जय-जयकार
मैच के दौरान अर्धशतक लगाने के बाद जयसवाल।

आरसीबी ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। कप्तान संजू सैमसन व टीम ने बहुत बढ़िया शुरुआत की। युवा बल्लेबाज टिकाऊ प्लेयर यशस्वी जयसवाल तूफानी फार्म में नजर आए। जयसवाल 45 गेंद में दो छक्के और 10 चौके लगाए। शुरुआत में  दमदार पारी की पारी खेली। राजस्थान के अन्य खिलाड़ी रियान पराग 30 रन बनाकर और धुव्र जुरेल ने 35 ने शानदार पारी खेली।

राजस्थान के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके

174 रनों का पिछा करने उतरी राॅयल चैंलेजर्स बैंगलुरु की शुरुआत धमाकेदार रही उन्होंने शुरु में ही मैच अपने नाम कर लिया। एकतरफा मैच में सिर्फ एक विकेट गिरा। फिलिप साल्ट ने तुफानी पारी खेली उन्होंनेे 65 रन बनाए जिसेमें खेलने के बाद 5 चौके व 6 छक्के शामिल है। और विराट कोहली ने नाबाद 62 रन बनाए।

विराट और साल्ट का कहर
मैच के दौरान रन लेते हुए दाेनों खिलाड़ी।

कोहली ने रचा इितहास

आरसीबी की जय-जयकार
खेलते समय प्रसन्न् मुद्रा में विराट कोहली।

विराट कोहली ने जबरदस्त अर्धशतक लगाया, उन्होंन 62 रन की विनिंग पारी खेली। इस अर्धशतक के साथ उन्होंने आइपीएल में 50 से ज्यादा अर्धशतक लगा दिया। अभी तक आरसीबी सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई है।

Fore more latest news: https://haryanadhakadnews.com/
haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स