Home » खेल » IPL2025 KKR vs PBKS: बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, दोनों टीमों को एक एक अंक मिला, पंजाब टॉप चार में पहुंचा

IPL2025 KKR vs PBKS: बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, दोनों टीमों को एक एक अंक मिला, पंजाब टॉप चार में पहुंचा

केकेआर पंजबा के बीच होने वाला मैच रद्द हुआ
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: आईपीएल सीजन2025 के 44वें मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। कोलकाता के इंडियन गार्डन में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 83 रन तथा प्रियांश आर्य ने 69 रन बनाए।

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को सिर्फ एक ही ओवर खेलने को मिला। इसके बाद बारिश और आंधी के कारण मैच रोकना पड़ा। लगभग डेढ़ घंटे तक बारिश रुकने का इंतजार हुआ। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में करीब 11:00 बजे मैच को रद्द करने का ऐलान कर दिया गया।

बारिश ने फेरा पानी
तेज आंधी व बारिश होने पर कवर्स ढकते हुए ग्राउंड स्टाफ।

आंधी व बारिश ने फेरा पानी

पंजाब किंग्स के स्कोर का पीछा करने जब कोलकाता की टीम उतारी तो मौसम खराब होना चालू हो गया था। कोलकाता के स्लामी जोड़ी ने अभी एक ही ओवर खेला था कि तभी आंधी ने मैदान पर दस्तक दे दी। और बारिश स्टार्ट होने लगी आंधी इतनी तेज थी कि ग्राउंड स्टाफ को मैदान को कवर्स ढकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। तेज हवा के कारण कुछ कवर्स फट गए और कुछ उड़कर बाउंड्री की तरफ चले गए।

लगभग एक घंटा 30 मिनट के इंतजार के बाद में मैच रद्द होने की घोषणा हुई। इस तरह पंजाब और कोलकाता को एक-एक अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल बदल गई है आईए जानते हैं पंजाब का नाम कर रद्द होने के बाद कांस्टेबल में कौन सी टीम कहां पर है।

बारिश आने से पहले, प्रभसिमरन व प्रियांश की आंधी
मैच के दौरान प्रभसिमरन व प्रियांश आर्य।

गुजरात टाॅप पर पंजाब को मिला बड़ा फायदा

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच रद्द होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है। गुजरात टाइटंस की टीम 12 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं। इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है। दोनों के 12-12 पॉइंट्स आईपीएल 2025 का 44 व मैच बारिश के कारण भले ही रद्द हो गया हो।

लेकिन पंजाब किंग्स को बड़ा फायदा कर गया पंजाब किंग्स की टीम के अब 11 पॉइंट हो गए हैं और अब है मुंबई इंडियंस को प्रचार कर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले पंजाब की टीम पांचवें पायदान पर थी पंजाब ने 9 माचो में पांच जीत हासिल की है जबकि तीन में हार मिली है । एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया । मुंबई इंडियंस की टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई है जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स छठे स्थान पर है।

चीयर गर्ल्स का जलवा
मैच के दौरान चीयर गर्ल्स का जलवा बरकरार रहा।

कोलकाता नाइट राइडर्स को हुआ नुकसान

कोलकाता नाइट राइडर्स एक पॉइंट्स हासिल करने के बावजूद सातवें स्थान पर है। उसके अब 7 पॉइंट्स हो गए हैं मैच रद्द का सबसे ज्यादा नुकसान कोलकाता का हुआ। केकेआर पहले से ही प्लेऑफ की रेस में फिसल रही है। अब उसके लिए आगे जाने की राह और ज्यादा मुश्किल हो गई है। केकेआर को आप प्लेऑफ में जाने के लिए बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। सनराइज हैदराबाद टेबल में आठवें स्थान पर है, उसके 6 पॉइंट है इसके बाद राजस्थान 4 पॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 4 पॉइंट्स के साथ सबसे निचले स्थान यानी 10 नंबर पर बनी हुई है।

For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स