हरियाणा धाकड़ न्यूज: चेन्नई का चेकअप क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड है वह हमेशा से ही यहां पर अच्छा प्रदर्शन करती आई है लेकिन मौजूदा सीजन में कहानी बिल्कुल बदल गई है। जहां उसके लिए कुछ ही अच्छा नहीं रहा सीएसके का सबसे मजबूत किला आईपीएल 2025 में हरा दिया।
जब आपके ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार चौथी हार है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है चेपाॅक के मैदान पर लगातार लगातार चार आईपीएल मुकाबला हारी हो। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2008 में सीजन में आखिरी दो मैच और आईपीएल 2010 के शुरुआती दो मैच में हार मिली थी आईपीएल 2009 का आयोजन साउथ अफ्रीका की धरती पर किया गया था।
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 19.5 और में 154 रन बनाए थे। सीएसके की शुरुआत खराब रही और उसने मैच की पहली गेंद पर शेख रशीद का विकेट गंवा दिया। रशीद को मोहम्मद शमी ने अभिषेक शर्मा के हाथों के कैच कराया। यहां से 17 वर्षीय आयुष महात्रे और सैम करन ने मिलकर 39 रनों की साझेदारी की। करन का विकेट हर्षल पटेल ने लिया जो सिर्फ 9 रन बना सके। आयुष महात्रे फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन अपनी इनिंग्स को बड़ा नहीं कर पाए। आयुष को कप्तान पैट कमिंस में चलता किया। आयुष ने 6 चौको की मदद से 19 बॉल पर 30 रन बनाएं।
कामिंन्दु मेंडिस की फिरकी में फंसे जडेजा
आयुष के आउट होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 47 रन था। तीन विकेट गिरने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस और रविंद्र जडेजा ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया जडेजा लय में दिख रहे थे लेकिन कामिंन्दु मेंडिस की फिरकी में फंस गए। जडेजा ने एक चौका एक छक्के की मदद से 17 बॉल पर 21 रन बनाएं बाद में डेवाल्ड ब्रेविस ने आक्रामक रवैया अपनाया और कुछ बड़े शॉट लगाए।

हैदराबाद के हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए
सनराइज हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा टीम के लिए आयुष महात्रे और डेवाल्स ब्रेविस न कुछ देर के लिए टिकने की कोशिश की, लेकिन बाकी के बल्लेबाज का अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम 19.5 ओवार में सिर्फ 154 बनाकर से सिमट गई, पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 28 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए।
इसके बाद सनराइज हैदराबाद के लिए ईशान किशन और कामिंन्दु मेंडिस ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपने दम पर टीम को जीत दिला दी। किशन ने 40 रन बनाए, वहीं मेंडिस ने 32 रनों का योगदान दिया। ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी इन तीन बल्लेबाजों ने 19-19 रन बनाए टीम को 5 विकेट से जीते भी दिलाई।
कामिंन्दु मेंडिस आलराउंडर प्रदर्शन
कामिंन्दु मेंडिस ने इस मैच में सनराइज हैदराबाद की जीत में बड़ा योगदान दिया। पहले उन्होंने फील्डिंग के समय डेवाल्ड ब्रेविस का अविश्वसनीय कैच लपका , जो सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे ब्रेविस ने 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और चेन्नई सुपर किंग्स को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचा।
मेंडिस छठे क्रम पर बैटिंग करने आए जब उनकी टीम को आठ ओवर में जीत के लिए 65 रनों की जरूरत थी। मेंडिस ने यहां से एक छोर संभाले रखा और 22 गेंद में 32 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने छठे विकेट के लिए नीतीश रेड्डी के साथ नाबाद 49 रनों की पार्टनरशिप कर हैदराबाद की जीत सुरक्षित की।
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/desh-videsh/7708/
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/national/7714/
यह खबर भी पढ़ें: आतंकवाद पर भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति
https://haryanadhakadnews.com/national/7714/
व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132