हरियाणा धाकड़ न्यूज: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में सनराइज हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद से मिले 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब हुई थी लेकिन रोहित शर्मा ने एक छोर संभाल के रखा। तथा टीम की जीत का आधार तैयार किया। रोहित शर्मा ने 46 गेंद में 70 रनों की पारी खेली उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 40 रन बनाए।

सनराइज हैदराबाद ने 35 रन के स्कारे पर 5 विकेट गंवाए
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइज हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाएं। तथा इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 144 रनों का लक्ष्य मिला था। हैदराबाद की शुरुआत इस मैच में भी खराब रही उनके 35 रन के स्कोर पर पांच विकेट गवा दिए थे, लेकिन इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने एक छोर संभाल के रखा। और उन्होंने 71 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा।
क्लासेन ने 44 गेंद में नौ चौके और दो छक्कों के दम पर 71 रन बनाएं। जबकि इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे अभिनव मनोहर ने 43 रनों की पारी खेली। हैदराबाद के पांच बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए। सनराइज हैदराबाद टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही थी।

रोहित शर्मा ने तोड़ा पोलार्ड के छक्कों का रिकॉर्ड
मुंबई इंडियन के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया रोहित शर्मा अब आईपीएल लीग में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने 229 मुकाबले में 260 छक्के लगाते हुए पोलार्ड के 211 मुकाबले में 258 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

आउट नहीं थे फिर भी चल दिए ईशान किशन
मुंबई इंडियंस के विरुद्ध ईशान किशन नाटक के अंदाज में आउट हुए हैदराबाद की परी तीसरे ओवर में दीपक चाहर की पहली गेंद को ईशान किशन ने लेग साइड में खेली, मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर रियान रिकलटन और नहीं गेंदबाज चाहर ने किसी तरह की अपील नहीं की अंपायर वाइड देने का इशारा करने वाले थे लेकिन ईशान बिना किसी वास्तविक कारण के अपने आप बाहर चल दिए। अंपायर को आउट देना पड़ा। रिप्ले में दिखाया गया कि अल्ट्राएज पर कुछ भी हलचल नहीं हुई। इसके बावजूद ईशान का खुद बाहर जाना समझ से परे था। राजस्थान के विरुध शतक जड़ने के बाद से ईशान किशन ने पांच पारियों में केवल 33 रन बनाएं। वह पांच बार दहाई का आंकड़ा भी पर नहीं कर पाए। इतना ही नहीं सनराइज के लिए पहले ओवर में बल्ले से कोई रन नहीं बना। यह सातवां अवसर था जब उनके बल्ले से रन नहीं आए।
हैदराबाद का शीर्षक्रम फ्लाप
पिछले साल की उपविजेता सनराइज हैदराबाद के शीर्ष क्रम ने केवल दो मैचों में ही प्रदर्शन अच्छा किया था। राजस्थान के विरुध पहले मैच में ईशान किशन का शतक लगा था। और टीम का स्कोर 286 रन बना और टीम विजय हुई। उसके बाद पंजाब किंग्स के विरुद्ध अभिषेक शर्मा का शतक लगा टीम 247 रन का लक्ष्य प्राप्त कर जीती थी। यानी जिन मैचों में उसे हार मिली है उसमें शीर्ष क्रम का सफल होना बड़ा कारण रहा है। यही हाल उनका मुंबई इंडियंस के विरुद्ध बुधवार को रहा घरेलू मैदान पर ही सनराइज का शीर्ष कर्म धराशायी हो गया।
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com
यह भी देखें – Permalink: https://haryanadhakadnews.com/अन्तरराष्ट्रीय/7603/
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/desh-videsh/7609/
व्हाट्सएप चैनल से भी जुड़े: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128