धाकड़ न्यूज: IPL2025: क्वालिफायर-2 मुकाबला बारिश के कारण देर से शुरु हुआ । पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई। पंजाब ने 11 साल बाद फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में पंजाब आरसीबी के साथ भिड़ेगी। पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट हराया। बड़ा स्कोर का पिछा करने उतरी पंजाब टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ट्रेंट बोल्ट ने प्रभसिमरन को 6 रन पर आउट किया। एक विकेट गिरने के बाद जोश इंगलिस और प्रियांश आर्य की छोटी साझेदारी हुई। टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंच गया। अश्वनी ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर प्रियांश को 20 रन के निजी स्कोर पर आउट करके मुंबई को दुसरी सफलता दिलाई। जोश इंग्लिश भी अपनी पारी में जोश दिखा रहे थे। लेकिन कप्तान हार्दिक ने जोश को पवेलियन भेज दिया।

IPL2025: हार्दिक ने शशांक को किया रन आउट
तीन विकेट गिरने के बाद पंजाब के कप्तान अय्यर और नेहल ने पारी को संभाला। श्रेयस और नेहल के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी की बदौलत में कमबैक किया। पंजाब का चौथा विकेट नेहल वढेरा के रूप में गिरा। अश्वनी के नेहल को आउट किया। नेहल ने 48 रन बनाए मात्र 29 गेंदो पर। इसी दौरान श्रेयस ने अपनी अर्धशतक पूरा किया। नेहल के आउट होने के बाद शशांक सिंह आए और चलते बने शशांक को हार्दिक ने रन आउट किया। श्रेयस अतं खड़े रहे और मैच को जीताकर लौटे। श्रेयस ने 87 रनों की नाबाद पारी खेली। 2014 के बाद पंजाब कि टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची।

IPL2025: सूर्या-तिलक की शानदार पारी
बारिश के कारण दो घंटे मैच शुर होने से मुंबई ने 204 रनों का टारगेट दिया। टॉस हारने के बाद मुंबई पहले बैटिंग करने के लिए उतरी। तिलक वर्मा व सूर्यकुमार यावद दोनों ने 44-44 रनों की पारी खेली वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 38 रनों का योगदान दिया। नमन ने महत्वपूर्ण 33 रन बनाए। इनके बदौलत मुंबई ने 203 रनों का स्कोर बनाया।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128