हरियाणा धाकड़ न्यूज: मुंबई इंडियंस ने विल जैक्स के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज की। पहले गेंदबाजी में विल जैक्स ने दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए जिसमें विपक्षी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। इसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने तेज तर्रार 36 रन बनाएं और टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा।

मुंबई में खेले गए वीरवार को मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत हासिल की सनराइज हैदराबाद को चार विकेट से हराया। जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े और रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए वहीं रियान रिकेल्टन नए 31 रन बनाए, दोनों ही जल्द आउट हो गए। विल जैक्स ने ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लिए और महत्वपूर्ण 36 रन बनाएं। और टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। वहीं उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 26 रन, तथा तिलक वर्मा ने नाबाद 21 रनों का साथ मिला। कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 21 रन बनाए। और चार विकेट बाकी रहते हुए मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरे जीत दिला दी।
हैदराबाद की पारी शुरुआत अच्छी रही

इससे पहले बल्लेबाजी के लिए सनराइज हैदराबाद की टीम ने अभिषेक शर्मा ने 40 रन बनाए ट्रेविस हेड ने 28 हेनरी क्लासेन ने 37 रन बनाए। अनिकेत वर्मा ने 8 गेंद पर 18 रन की शानदार पारी खेली। हैदराबाद को एक और हर का सामना करना पड़ा टीम ने इस साल के आईपीएल में शानदार शुरुआत की थी। लेकिन अब पिछड़ते नजर आ रही है, हालत यह है की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंच पाना असंभव सा नजर आ रहा है।

इशान किशन फ्लॉप शो जारी
सनराइज हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने एक ठोस पारी की शुरुआती की। पावर प्ले में 46 रन बना लिए थे तब तक एक विकेट भी नहीं गिरा था पारी के 8वें ओवर में हैदराबाद का 59 रन पर एक विकेट अभिषेक शर्मा के रुप में गिरा था। अभिषेक ने 28 बॉल पर 40 रन बनाए थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन आए लेकिन यहां भी वह कुछ कर नहीं पाए उन्होंने तीन बॉल पर केवल दो रन बनाए और विल जैक्स के हाथों आउट हो गए।
for more latest news: https://haryanadhakadnews.com/
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131