Home » खेल » IPL2025: रनों की बारिश ने पंजाब ने मारी बाजी, खत्म हुई आईपीएल में लखनऊ की नवाबी

IPL2025: रनों की बारिश ने पंजाब ने मारी बाजी, खत्म हुई आईपीएल में लखनऊ की नवाबी

प्रभ का सिमरन
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: IPL2025 को 55वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला में खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स ने 37 रनों से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। जवाब मे लखनऊ की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना सकी

प्रभसिमरन की धमाकेदार प्रदर्शन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। आकाश सिंह ने पहले ओवर में प्रियांश आर्या को पवेिलयन का रास्ता दिखा दिया। वह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। खतरनाक दिख रहे जाेश इंग्लिस को भी आकाश सिंह ने आउट किया। वह एक चौके और चार छक्के की मदद से 30 रन बनाने मे कामयाब रहे।
50 के स्कारे पर दो विकेट गंवाने के बाद श्रयेस अय्यर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने प्रभसिमरन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। कप्तान अय्यर 25 गेंदों पर 45 रन बनाकर लौटे, उन्हें दिग्वेश राठी ने मयंक यादव के हाथों कैच आउट करवाया। वहीं प्रभसिमरन सिंह नौ रन से अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाने से चूक गए। लखनऊ के खिलाफ अपनी 91 रनों की पारी में उन्होंने छह चौके और 7 छक्के लगाए। पंजाब के िलए अंत में शंशाक 33 और स्टोइनिस 15 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की तरफ से आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने दो-दो विकेट झटके।

आयुष व समद का धमाका
मैच में शॉट लगाने के बाद आयुष व अब्दुल समद।

आयुष बडोनी की पारी पर फिरा पानी

लक्ष्य का पीछाा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। मिचेल मार्श 5 गेंद खेलने के बाद अपना खाता भी नहीं खोल सके और आउट हो गए। वहीं एडन मार्करम 13 रन बनाकर आउट हुए। निकोलस पूरन का बल्ला इस मैच में फिर निराश किया। उहोंने 17 गेंदों में 18 रन की धीमी पारी खेली। 58 के स्कोर तक लखनऊ के 4 विकेट गिर चुके थे। यहां से लखनऊ की हार लगभग तय हो चुकी थी। लेिकन आयुष बडोनी ने डेविड मिलर के साथ मिलकर पारी को संभाला।
डेविड मिलर 8 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद अब्दुल समद बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 24 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। लेकिन ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। लखनऊ के लिए इस मैच में टॉप रन स्कोरर आयुष बडोनी रहे। उन्होंने 40 गेंदों पर 74 रन बनाए। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए।

अर्शदीप का जलवा
मैच के दौरान विकेट लेने के बाद अर्शदीप सिंह।

पंत फिर रहे फ्लोप

पंत इस मुकाबले में एक बार फिर बल्ले से फ्लाप रहे। इस मुकाबले में वह केवल 18 रन बना सके और अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए। आठवें ओवर मे ओमरजई की गेंद पर शॉट लगाने के साथ ही पंत का बल्ला उनके हाथ से छूट गया और स्क्वायर लेग क्षेत्र में जाकर गिरा, वहीं गेंद बल्ले से लगकर स्वीप कवर में खड़े शशांक सिंह के हाथ में चली गई।

पंजाबी फैन
मैच देखने आई पंजाब की तरफ से व पंजाब की फैन।

अंकतालिका में पंजाब दुसरे नंबर पर

11 में से सात मुकाबले जीत चुकी पंजाब अंक तालिका में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उनका नेट रन रेट +0.376 हो गया है। वहीं, लखनऊ सत्र की छठी हार के साथ सातवें पायदान पर है। उनके खाते में 10 अंक हैं और नेट रन रेट -0.469 हो गया। शीर्ष पर 16 अंकों के साथ आरसीबी है जबकि मुंबई और गुजरात 14-14 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चाैथे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें  https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8183&action=edit

https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8343&action=edit

https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8253&action=edit

‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स