Home » खेल » IPL2025: मुंबई ने गुजरात को किया बाहर, अब पंजाब से भिड़ेगी

IPL2025: मुंबई ने गुजरात को किया बाहर, अब पंजाब से भिड़ेगी

IPL2025
IPL2025
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: (IPL2025) आईपीएल में पांच बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस ने एक खिताब और अपने नाम करने के िलए एक कदम बढ़ा लिया है। एलिमिनेटर मैच में मुंबई और गुजरात का मुकाबला हुआ, जिसमें मुंबई ने गुजरात को 20 रनों से हरा और मुंबई अब दूसरे क्वालिफायर में पंजाब से भिड़ेगी।
न्यू चंडीगढ़ में खेले गए मुकाबले रोहित शर्मा (हिट मैन) ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए। जिसकी बदौलत मुंबई ने 228 रन का स्कोर बनाया।

मुंबई ने कसी हुई गेंदबाजी की (IPL2025)

IPL2025
IPL2025: साई सुर्दशन का विकेट लेने के बाद ग्लेसन और बुमराह।

(IPL2025)  वहीं दूसरी पारी में गुजरात कि तरफ से साई सुदर्शन ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन गुजरात यह मैच नहीं जीत पाई। मुंबई की तरफ से गेंदबाजों ने जसप्रीत बुमराह और ट्रैंट बोल्ट की कसी हुई गेंदबाजी के बदौलत यह मैच अपने नाम किया। वहीं गुजरात तीसरी बार फाइनल में नहीं पहुंच पाई।
शुक्रवार को खेले गए प्लेऑफ के दूसरे मुकाबले में 3 नंबर और 4 नंबर की दोनाें टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद थी। मुंबई इंडियंस की धमाकेदार बल्लेबाजी रही। गुजरात की फील्डिंग बेहद खराब रही। गुजरात इस मैच में 4 आसान कैच छोड़े। और मिसफील्डिंग की

तिलक वर्मा व सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पाए (IPL2025)

(IPL2025) हिट मैन और जॉनी बेयरस्टो ने 84 रन पार्टनशिप के बाद सूर्यकुमार यादव 33 रन बनाए। आज के मैच में तिलक वर्मा कुछ खास नहीं कर सके वह 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं बेयरस्टो अर्धशतक भी जमा पाए। आखिरी के कुछ ओवरों में कप्तान हार्दिक ने जबरदस्त शॉट लगाए। तथा मुंबई को 228 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। गुजरात कि तरफ से प्रसिद्व कृष्णा ने 2 तथा साई किशाेर ने 2 विकेट लिए।

IPL2025
IPL2025: मैच के दौरान शॉट लगाते हुए साई सुर्दशन।

काम न आई साई सुदर्शन की पारी (IPL2025)

(IPL2025) दूसरी पारी में गुजरात की पारी शुरुआत अच्छी नहीं कप्तान शुभमन गिल सस्ते में सिमट गए। गिल को बोल्ट ने आउट किया। गिल के आउट होने के बाद सारा भार सुदर्शन उपर था। साई सुदर्शन कि सुपर बल्लेबाजी से गुजरात की रन रेट सही चल रही थी। सुदर्शन का साथ देने आए वॉशिंगटन संुदर ने भरपूर निभाया। वॉशिंगटन सुंदर आैर साई सुदर्शन 84 रनों की पार्टनरशिप हुई। साई और सुंदर के बीच की साझेदारी खतरनाक साबित हो रही थी। लेकिन बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में वािशंगटन सुंदर को चलता किया। और साई सुदर्शन भी आउट हो गए गुजरात यह जीता हुआ मैच हार गई।

‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स