Home » खेल » IPL2025: बटलर का बोला बल्ला, जोस की तुफानी पारी में उड़ी दिल्ली, गुजरात की धमाकेदार जीत

IPL2025: बटलर का बोला बल्ला, जोस की तुफानी पारी में उड़ी दिल्ली, गुजरात की धमाकेदार जीत

बटलर का बोला बल्ला
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: आईपीएल के शनिवार को दोपहर वाला मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ। दिल्ली कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन जोस बटलर की 97 रन की पारी ने आसान जीत दिला दी।
जोस बटलर की सुललझी हुई पारी: गुजरात टाइटंस की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उनके ओपनर बल्लेबाज में कप्तान शुभम गिल 7 रन बनाकर जल्द ही रन आउट हो गए। इसके बाद आए जोस बटलर व सुदर्शन ने 35 गेंद में 60 रनों की साझेदारी बनाई। इस मैच को गुजरात की तरफ मोड़ दिया साई सुदर्शन 21 गेंद में 36 रनों की पहली खेल कर आउट हुए।

बटलर का बोला बल्ला
मैच में रिर्वस स्वीप शाॅट खेलते हुए जोस बटलर

शेफरन रदरफोर्ड व बटलर की साझेदारी

इसके बाद इंपैक्ट प्लेयर शेफरन रदरफोर्ड ने बखुबी जोस बटलर का साथ निभाया । दोनों ने 119 रन कि पारी खेली। इस मैच को पूरी तरह से गुजरात की तरफ कर दिया। रदरफोर्ड ने 34 गेंद में 43 रनों की पारी खेल कर आउट हुए , वहीं जोस बटलर टीम को इस मैच में जीत दिला कर वापस लौटे। बटलर ने 54 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने 11 चौक वह चार छक्के लगाएं दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में मुकेश कुमार व कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

बटलर का बोला बल्ला
मैच में स्वीप शॉट लगाते हुए आशुताेष शर्मा।

दिल्ली की पारी में अक्षर पटेल व आशुतोष शर्मा ने रन बनाए

इस मैच में दिल्ली कैपिटल की टीम ने बल्लेबाजी के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उनमें उनके कप्तान अक्षर पटेल के बल्ले से 39 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं आशुतोष शर्मा ने 37 रनों की अहम पारी खेली इसके अलावा करुण नायर और स्टब्स ने 31-31 रनों की पारी खेली। गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा से अद्भुत गेंदबाजी देखने को मिली। प्रसिद्ध कृष्ण ने चार विकेट लिए, और वही मोहम्मद सिराज, अरशद खान इशांत शर्मा , साई किशोर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

बटलर का बोला बल्ला
विकेट लेने के बाद प्रसिद्ध् कृष्णा।

गुजरात टाइटंस ने रचा इतिहास

आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल ने इससे पहले जब मैच खेलते हुए 200 या उससे अधिक रन बनाएं उसने हर मौके का लक्ष्य को डिफेंड किया था। लेकिन कल शनिवार के हुए मैच में गुजरात के खिलाफ मैच से पूर्व दिल्ली 13 बार ऐसा कर चुकी है। मगर गुजरात टाइटंस ने ऐसा पहली बार यह कारनामा किया है वह ऐसी पहली टीम बन गई है। इस टीम ने आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ 200 से अधिक लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया।

गुजरात टाइटंस को अपने होम ग्राउंड पर 204 रनों का अलग से मिला था इसके जवाब में गुजरात की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही कप्तान शुभम गिल मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गए थे।

बटलर का बोला बल्ला
मैच के दौरान शेफरेन रदरफोर्ड व जोश बटलर।
for more latest news: https://haryanadhakadnews.com/
haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स