धाकड़ न्यूज: आईपीएल (IPL2025) में पंजाब किंग्स ने टॉप-2 में जगह में पक्की कर ली। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम के साथ मजबूती के साथ नजर आ रहे है। कल होने वाले में मैच में मुंबई को एकतरफ मैच में 7 विकेट से हरा दिया। आईपीएल के आखिरी लीग मैच जयपुर में खेला गया। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने बहुत बढ़िया गेंदबाजी की तथा बल्लेबाजी में प्रियांश आर्य और जॉश इंग्लिस के जबरदस्त परफार्मेंस के दम पर पंजाब ने 20 ओवर से पहले ही 185 रन का टारगेट हासिल कर लिया। अंक तालिका में पंजाब अब एक नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर ही मौजूद है। तथा वह अब एलिमिनेटर खेलेगी।

सूर्यकुमार यादव की सुपर क्लास (IPL2025)
सोमवार को जयपुर में खेले गए आईपीएल के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करने उतरी। मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा व रियान रिकल्टन ने तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की पारी को संभालते हुए सुलझी हुई पारी खेली। अर्धशतक भी लगाया। लेकिन सूर्यकुमार यादव को दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। मुंबई का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सका। हालांकि विल जैक्स, नमन धीर और हार्दिक पांड्या ने तेजी से रन बनाए। मगर अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 2 विकेट झटके मात्र 3 रन देकर। और मुंबई 200 रन नहीं बना सकी। (IPL2025)

प्रियांश आर्य व जॉश की जुगलबंदी (IPL2025)
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रभसिमरन जल्द ही आउट हो गए। प्रभसिमरन को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। मुंबई इंडियंस की घातक गेंदबाजी देखते हुए यह लग नहीं रहा था कि पंजाब इस मैच में वापसी करेगी। लेकिन जॉश इंग्लिस (73) और प्रियांश आर्य (62) के रनों के बदोलत मुंबई के गेंदबाजों की कलास ली। दोनों ने तेज रफ्तार के साथ रन बनाने के साथ एक बड़ी साझेदारी भी की। जीत के करीब पहुंचने के बाद जॉश और प्रियांश आउट हो गए। और अंत में कप्तान श्रेयस ने टीम को जीताया। (IPL2025)
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132