धाकड़ न्यूज: आइपीएल (IPL2025) के इस सीजन में प्लेऑफ से पहले से ही बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हराकर अपनी अंतिम जीते के साथ विदा हुई। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 230 रन बनाए। इस पारी में चेन्नई की तरफ से आयुष मात्रे ने 34 रन डेविड कानवे ने 52 रन की पारी खेली।
वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 57 रन बनाए इसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग ने 230 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 147 रन ही बना सकी। चेन्नई की इस जीत के साथ अब प्वाइंट टेबल में टॉप 2 की लड़ाई और भी रोमांचक हो गई है गुजरात टाइटंस अब दूसरे या तीसरे स्थान पर आ सकती है।
चेन्नई के टॉप ऑर्डर ने जमाया रंग (IPL2025)
(IPL2025) चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी तो आयुष मंत्र ने धमाकेदार शुरुआत करी 3.4 और में ही 44 रन बना डाले इसमें आयुष मात्रे ने अरशद खान के ओवर में 2, 6, 6, 4, 4, 6 मारे और रन बनाएं। आयुष के आउट होने के बाद कानवे ने ताबडतोड़बारी बैटिंग कि कर अपने हौसले बुलंद कर लिए। उसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने रनों की गति कम नहीं होने दिया। उर्वील पटेल ने ठीक-ठाक रन 37 रन बनाए।
गुजरात के बल्लेबाज फ्लाप रहे (IPL2025)
(IPL2025) गुजरात के टाप ऑर्डर कप्तान शुभमन गिल ने मात्र 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं बटलर भी कुछ खास नहीं कर पाए। बटलर ने मात्र 5 रन बनाकर आउट हुए। इम्पैक्ट खिलाड़ी तौर उतरे शेफरेन रदरफोर्ड भी आए और चलते बने। रदफोर्ड 0 रन आउट हुए। वहीं चेन्नइ की गेंदबाजी की बात कि जाए तो रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए। नूर अहमद ने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की, नूर ने अपने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं अंशुल कांबोज ने भी 3 विकेट चटकाए। अंशुल ने 2.3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके।
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132