धाकड़ न्यूज: आईपीएल (IPL2025) के आखिरी लीग मैच रॉयल चलैजेंर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच को आरसीबी ने 6 विकेट से लखनऊ को हरा, जीत अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने शतक लगाया और 20 ओवर में 227 रन बनाए। जिसमें केवल 3 विकेट गंवाए। जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने जितेश शर्मा की धमाकेदार पारी की बदौलत लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। यह आईपीएल के इतिहास में बेंगलुरु ने अब तक सबसे बड़ा टारगेट चेज किया।

ऋषभ पंत की शतकीय पारी (IPL2025)
(IPL2025) बेंगलुरु ने टॉस जीतने के बाद पहले लखनऊ को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही। लखनऊ को पहला झटका 25 रनों के स्कोर पर लगा। लखनऊ के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रिटकजे 14 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए। पंत ने मार्श के साथ दुसरे विकेट लिए 152 रनों की साझेदारी की।
मिचेल मार्श ने अपनी पारी के अर्धशतक के दौरान 67 रनों बनाकर आउट हुए। वहीं दुसरी तरफ से पंत ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपने IPL करियर का दूसरा शतक लगाया। पंत ने मात्र 61 गेंदों 118 रन बनाकर नाटआउट रहे। पंत ने शतकीय पारी में 8 छक्के व 11 चौके लगाए। पंत इस पारी की बदौलत लखनऊ ने 227 रन बनाए जो एक तरह का बड़ा स्कोर था।

विराट कोहली और जितेश शर्मा की पारी की बदौलत बेंगलुरु की जीत हुए (IPL2025)
(IPL2025) दुसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बहुत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए विराट कोहली आर फिल साल्ट के बीच 61 रनों की साझेदारी हुए। फिल साल्ट ने 30 रन बनाकर आउट हुए। रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को दुसरा झटका रजत पाटीदार के रूप में लगा।इसके बाद बेंगलुरु को तीसरा झटका लियाम लिविंगस्टोन के रूप में लगा वह गोल्डन बड बनकर आउट हुए। अर्धशतक पूरा करने के बाद विराट कोहली 54 रनो के अपने निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद बेंगलुरु की पारी का जिम्मा मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा के उपर था।
मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा के बीच 107 रनों की साझेदारी हुए, यह साझेदारी पांचवें विकेट के लिए थी। तथा आरसीबी को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। जितेश ने तूफानी पारी में 85 रन बनाए मात्र 33 गेंदों का सामना किया। वहीं मयंक अग्रवाल ने 41 रन बनाकर नाबाद रहे।
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132