धाकड़ न्यूज: नूर अहमद की फिरकी के जादू के बाद डेवाल्ड ब्रेविस के तूफानी अर्धशतक से चेन्नई सुपर किंग ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को जबरदस्त रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में जगह बनाने की रहा बेहद मुश्किल कर दी है। इस जीत के साथ चेन्नई ने लगातार चार हर के बाद यह मैच जीता। चेन्नई अब भी 12 मैच में 6 अंक के साथ अंतिम पायदान पर है कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 12 मैच में 11 अंक को के साथ छठे स्थान पर है और अधिकतम 15 अंक जुटा सकती है।

सीएसके के 25 रनों पर 2 विकेट गिर चुके थे
180 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहला विकेट आयुष म्हात्रे के रूप में खोया जो बिना खाता खोले पावेलिन लौट गए। वहीं 25 रन के स्कोर पर सीएसके को दूसरा झटका लगा, स्लामी बल्लेबाज डेवेन काॅन्वे भी बिना खाता खोले पावेलिन लौट गए। तीसरे नंबर पर उर्विल पटेल ने ताबड़तोड़ 11 गेंद में 31 रन बनाए । उसके बाद रविचंद्र अश्विनी ने 8 रन बनाए तथा रविंद्र जडेजा ने 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ब्रविस व दुबे की शानदार साझेदारी
वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद में 52 रनों के ताबड़तोड़ अर्धशतकीय की पारी खेली। शिवम दुबे ने 40 गेंद पर 45 रन बनाए अंत में धोनी ने 18 गेंद पर नाबाद 17 रन बनाए और टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिलाई। कोलकाता की तरफ से वैभव अरोड़ा ने सर्वाधिक तीन सफलताएं हासिल की। इसके अलावा हर्षित राणा व वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए। मोईन अली ने अभी एक विकेट लिया।

नूर ने घुमाई फिरकी, चार विकेट झटके
इससे पहले अफगानिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद की घातक गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन के स्कोर पर रोक दिया । कोलकाता नाइट राइडर्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कोलकाता की तरफ से गुरबाज ने 11 सुनील नारायण ने 26 और कप्तान आजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 48 रन बनाएं। वहीं अंगकृष रघुवंशी मात्र एक रन बनाकर आउट हुए। नूर अहमद ने नारायण को आउट किया तथा नूर अहमद ने ही रघुवंशी को धोने के हाथों कैच कराया।

मनीषे पांडे की सुलझी हुई तथा आंद्रे रसेल की धमाकेदार पारी
वही मनीष पांडे ने 28 गेंदों में नादा 36 बनाएं जबकि आंध्र रसेल ने 21 गेंद में 38 रन बनाए। नूर ने रसेल और रिंकू सिंह के भी विकेट भी लिए। रिंकू सिंह ने 9 रन बनाए। वहीं रसेल ने अपनी आतिशी पारी में चार चौके वह तीन छक्के मारे। रविंद्र जडेजा की गेंद पर कप्तान आजिंक्य रहाणे आउट हुए। मनीष पांडे ने 28 गेंद की अपनी नाबाद पारी में एक चौक तथा एक छक्का लगाया। पिच से स्पिन गेंदबाज को काफी मदद मिली, ऐसे में चेन्नई के लिए यह लक्ष्य हासिल करना बिल्कुल आसान नहीं रहने वाला था।

शिवम दुबे व ब्रविस ने चेन्नई को मुश्किल हालात से उभारा
चेन्नई की आधी टीम 60 रन के स्कोर पर आउट हो चुकी थी। शिवम दुबे व डेवाल्ड ब्रेविस ने 67 रनों की साझेदारी कर चेन्नई को मुश्किल से उभारा। ब्रेविस ने मात्र 25 गेंद में 52 रन बना डालें। वहीं दूसरी और शिवम दुबे ने 40 गेंद में 45 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस के आउट होने के बाद एमएस धोनी ने शिवम दुबे के साथ 43 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिला दी। शिवम दुबे 19 से और मैं 45 रन बनाकर आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8183&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8343&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8253&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8494&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8533&action=edit
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN