Home » खेल » IPL2025: चहल के चक्रव्यूह में फंसी केकेआर, काेलकाता के जबड़े से छिनी जीत, पंजाब ने रचा इतिहास

IPL2025: चहल के चक्रव्यूह में फंसी केकेआर, काेलकाता के जबड़े से छिनी जीत, पंजाब ने रचा इतिहास

काेलकाता के जबड़े से छिनी जीत
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: आईपीएल 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चमत्कारी प्रदर्शन किया। पंजाब ने रोमांचक लो स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता को 16 रन से हराकर नया इतिहास रच दिया। पंजाब की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वह केवल 111 पर आउट हो गई पंजाब का एक भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका पंजाब की ओर से प्रभसिमरन ने सबसे ज्यादा रन (30) बनाएं। कोलकाता की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाएं । वहीं सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती में दोनों विकेट अपने नाम किए।

पंजाब में रचा इतिहास

पंजाब के 111 रनों के स्कोर के जवाब में कोलकाता की टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ढेर हो गई। इस तरह पंजाब ने आईपीएल में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का बड़ा कारनामा कर दिया । इससे पहले आईपीएल में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था।

पंजाब में रचा इतिहास
विकेट लेने के बाद युजवेंद्र चहल।

युजवेंद्र चहल का करिश्माई स्पैल

अपनी घूमती गेंद से कर के बल्लेबाजों को चक्कर खिलाने वाले युजवेंद्र सिंह चहल ने पंजाब की जीत की पटकथा लिखी। कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी मैच को आसान जीत पर ले जा रहे थे, तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर चुके थे। पावर प्ले समाप्त होने के बाद कप्तान श्रेयस ने गेंद चहल को सौंपी और चहल ने रहाणे को आउट कर दिया।

काेलकाता के जबड़े से छिनी जीत
मैच के दौरान विकेट लेने के बाद वरुण चक्रवर्ती।

 

कप्तान अजिंक्य रहाणे के आउट होते ही कर की टीम लड़खड़ा गई चैनल ने अपने दूसरे ओवर में रघुवंशी और तीसरे ओवर में रिंकु सिंह व रमनदीप को आउट कर मध्यक्रम कि रीढ की हड्‌डी तो दी। यही से टीम को जीत दिखाई देने लगी। युजवेंद्र चहल ने लगातार 2 विकेट लेकर कोलकाता पर दबाव बनाया। इस दौरान चल हैट्रिक से चूक गए। पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए वहीं मार्को यानसेन तीन विकेट निकाले।

काेलकाता के जबड़े से छिनी जीत
मैच में हर्षित राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया।

हर्षित राणा की कमल की गेंदबाजी

हर्षित राणा ने तीन विकेट चटकाकर पंजाब किंग्स की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया, इसके बाद कोलकाता के दोनों स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने पूरा कर दिया नतीजा यह रहा की पंजाब 111 रन पर पारी समाप्त हो गई।

for more latest news: https://haryanadhakadnews.com/
haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स