हरियाणा धाकड़ न्यूज: चेन्नई सुपर किंग अपने घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स से छह विकेट से हार कर आईपीएल 2025 के सत्र से बाहर हो गई है। यह लगातार दूसरा मौका है जब चेन्नई की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है । दूसरी और इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई कि अपने घरेलू मैदान पर यह लगातार पांचवीं हार है ।
मैच का सबसे बड़ा आकर्षण युजवेंद्र सिंह चहल की हैट्रिक रही जो उन्होंने पारी के 19वें ओवर में ली । उन्होंने धोनी दीपक हुड्डा। कंबोज और नूर अहमद को आउट कर आईपीएल इतिहास में दूसरी बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर पंजाब ने यह अहम मुकाबले अपने नाम किया।

चेन्नई ने दिया था 190 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत खराब रही हालांकि सैम करन डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी पारियों के दम पर टीम 20 ओवर में 190 रन तक पहुंचने में कामयाब रही। सैम करन ने 47 गेंद में 88 रन बनाए। जिसमें 9 चौके और चार छक्के शामिल है। उन्होंने सूर्यांश हेडगे के 16वें ओवर में 26 रन ठोकर मैच का रुख पलट दिया था।

तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मार्को जेनसेन ने चेन्नई को शुरू से ही दबाव में ला दिया उन्होंने पावरप्ले में ही शेख रशीद और आयुष को पवेलियन भेज दिया इस दौरान चेन्नई का स्कोर सिर्फ 22 रन पर दो विकेट था।

चेन्नई के लगातार विकेट गिरते रहे
चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों की नाकामी जारी रही टीम इस सीजन में 5 से ज्यादा ओपनिंग जोड़ी आजमा चुकी है लेकिन कोई भी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाई है इस कारण टीम को अब तक 7 हार झेलनी पड़ी है । रविंद्र जडेजा एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे और सिर्फ 17 बनाकर आउट हो गए वहीं शिवम दुबे, दीपक हुडा, धोनी भी टीम के लिए ज्यादा रन नहीं बना सके।
रितुराज गायकवाड़ की गैर मौजूदगी में कप्तान की संभालने वाले महेंद्र सिंह धोनी जीत की राह पर नहीं ला सके। चेन्नई ने अब तक नौ मुकाबले में सिर्फ दो ही में मैच जीते हैं और अंक तालिका में सबसे नीचे है। यह पहली बार है जब चेन्नई लगातार दो सीजन प्ले ऑफ में नहीं पहुंच पाई है धोनी के हाथों में कमान आने के बाद ऐसा लगता था कि गेंदबाज और बल्लेबाजी दोनों ही पटरी पर वापस लौटेंगे हालांकि पांच बार में विजेता टीम के कप्तान धोनी इस सीजन में बुरी तरह से कप्तान के तौर पर फ्लॉप साबित हुए।

पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने शानदार खेल दिखाए प्रभसिमरन सिंह और अय्यर ने बेहतरीन साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया । श्रेयस अय्यर ने 71 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई इस जीत के साथ पंजाब के 13 अंक हो गए हैं।
ब्रेविस ने शंशाक का पड़ा शानदार कैच
जडेजा की गेंद पर शशांक सिंह ने मीडविकेट की दिशा में पुल शॉट खेला गेंद हवा में गई और डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे ब्रेविस ने जबरदस्त फुर्ती दिखाई ब्रेविस ने गेंद को सीमा रेखा के अंदर रहते हुए पकड़ा फिर खुद को बाउंड्री के बाहर फेंकने से पहले गेंद को हवा में उछाल दिया हवा में रहते हुए उन्होंने गेंद को वापस मैदान के अंदर फेंका और फिर खुद ही वापस मैदान में आकर कैच को पूरा किया यह नियमों के अनुसार एक वैध कैच था इस प्रकार शशांक सिंह ने ब्रेविस के हाथ में कैच थमा बैठे।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
यह खबर भी पढ़े: ‘सूर्यवंशी’ का वैभव सब पर भारी, 35 बॉल खेलकर 100 रन पर नॉटआउट
आखिरी ओवर में कोलकाता ने दिल्ली को हराया, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल और चक्रवती रह
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN