धाकड़ न्यूज: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 17 सालो इंतजार खत्म हुआ। पिछले 17 साल से कई बार हार करने वाली बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल (IPL2025) का खिताब अपने नाम किया। पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक रोमांचक फाइनल में पंजाब को 6 रन से हराया। तथा इसके साथ ही टीम आईपीएल 2025 की चैंपियन बन गई। क्रुणाल पंड्या, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार के यादगार घातक गेंदबीजी के दम पर बेंगलुरु ने 190 रन के स्कोर को सफलतापूर्वक डिफेंड किया और यह मैच 6 रन से मैच जीता। इसके साथ ही टीम के पूर्व कप्तान और पहने सीजन से जुड़े हुए विराट आखिर आईपीएल चैंपियन बन गए।

IPL2025: 18 का संयोग विराट और RCB के लिए हिट
3 जून मंगलवार को खेले गए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस फाइनल में सभी की नजरें इस खिताब पर थीं कि क्या कोहली इस बार अपने नाम के आगे आईपीएल ट्राफी लिख पाएंगे या नहीं। वजह यह थी कि आईपीएल शुरु होने से पहले ही बार-बार ये बातें हो रही थीं कि आईपीएल (IPL2025) के 18वें सीजन में 18 नंबर की जर्सी पहनने वाले विराट कोहली के लिए शायद यह साल अच्छा साबित हो। शायद किस्मत उनके लिए इस मौके का इंतजार कर रही हो। यहां तक कि कुरुक्षेत्र में हुई महाभारत के 18वें दिन में खत्म होने का जिक्र उनके फैंस करने लगे थे। तथा इस तरह आखिरकार ये सभी संयोग विराट कोहली व आरसीबी के लिए अच्छा साबित हुए।

IPL2025: विराट ने शुरुआत में धीर फिर संभलकर की बल्लेबाजी
विराट स्वंय फाइनल में अपनी टीम के लिए विलेन होते दिख रहे थे। आरसीबी टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज करने उतरी शुरुआत खराब रही और फिल सॉल्ट थोड़ बहुत बड़े शॉट्स लगाए उसके बाद चलते बने। यहां से मयंक अग्रवाल ने 24 रन बनाएं। कप्तान रजत पाटीदार भी 26 रनों पर पवेलियन लौट गए। उसके बाद लियम लिविंगस्टन जैसे खिलाड़ी मैदान में उतरे। उन्होंने थोड़े बहुत बड़े शॉट्स लगा पाए। लेकिन कुछ देर ही टीक पाए। मगर दूसरी तरफ से पीच पर टिके विराट कोहली बड़े शॉट्स लगाने को प्रयास करते रहे।
ऐसे में विराट जब 35 गेंदों में सिर्फ 43 रन बनाकर आउट हुए तो आरसीबी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही थीं। ऐसे समय पर जितेश ने वही काम किया, जिसके लिए वो टीम में शामिल थे और उन्होंने अपने अपना रूतबा फैंस को दिखाया। जितेश ने सिर्फ 10 गेंदों में ताबड़तोड़ 24 रन बना डाले। तथा ्र पूरे आईपीएल में फेल रहे लिविंगस्टन ने भी 25 रन बना डाले। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन ने 3-3 विकेट लिए।

IPL2025: क्रुणाल के दम पर RCB ने की वापसी
पंजाब ने शुरु के 2-3 ओवर में तेजी से शुरुआत की लेकिन जैसे ही क्रुणाल ने ओवर करने आए। उन्होंने न सिर्फ पहली आरसीबी को पहली विकेट दिलाई। बल्कि रनों की पर भी लगाम लगा दी। मगर पंजाब को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब 10वें ओवर में जब रोमारियों शेफर्ड ने ओवर की चौथी ही गेंद पर पंजाब के कप्तान श्रेयस का विकेट हासिल किया। वो भी सिर्फ 1 रन पर आउट हुए। यहां से आरसीबी की वापसी की उम्मीद हो गई। श्रेयस का विकेट गिरने के बाद पंजाब को अगला बड़ा झटका 13वें ओवर में जॉश इंग्लिस के रूप में लगा। तथा फिर से क्रुणाल पंड्या ने जॉश इंग्लिस का विकेट हासिल कर किया। जॉश 39 रनों के स्कारे पर ऑउट हुए।
IPL2025: नेहाल वढ़ेरा व स्टोइनिस की विकेट के बाद पंजाब हार के कगार पर पहुंच गई
यहां से पंजाब की स्थिति बेहद मुश्किल हो गई लेकिन फिर भी उसके पास नेहाल वढ़ेरा, शशांक सिंह और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी थे। मगर 17वें ओवर में भुवनेश्वर ने नेहाल वढ़ेरा व स्टोइनिस के विकेट लेकर पंजाब की हार पर मुहर लगा दी। वहीं अंतिम ओवर में जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी और शशांक सिंह (60 नाबाद) ने 1 चौका और 3 छक्के लगाकर अपना घातक अर्धशतक जमाया लेकिन फिर भी पंजाब 184 रन तक ही पहुंच पाई। इस तरह जहां आरसीबी का ट्रॉफी के लिए इंतजार खत्म हुआ, वहीं पंजाब की कोशिश बेकार गई ट्राफी जीत नहीं पाई।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132