हरियाणा धाकड़ न्यूज: आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराकर प्लेआफ की दौड़ में मजबूती से कदम रखा मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जहां मेजबान टीम को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन यह निर्णय शुरुआती ओवरों में गलत साबित हुआ कोलकाता के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण और रहमानुल्ला गुरबाज ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले में 79 रन जोड़ दिए सुनील नारायण ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 39 रनों की तेज पारी खेली जबकि गुरबाज 26 नंबर बनाकर आउट हुए।
मिचेल स्टार्क ने गुरबाज को आउट कर दिल्ली को पहले सफलता दिलाई लेकिन वह खुद तीन ओवरों में 35 रन लौटकर महंगे स्थापित हुए। इसके बाद विराज निगम और अक्षर पटेल की जोड़ी ने शानदार वापसी कराई निगम ने नारायण को आउट किया और अक्सर ने अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजा। इसके बाद कोलकाता के मिडिल ऑर्डर ने पारी को संभाल और स्कोर 200 के बाहर पहुंचाया। रिंकू सिंह ने 36 वी अंग कृष रघुवंशी ने 44 तथा अंदर रसेल ने 17 रन बनाए।
दिल्ली की शुरुआत खराब रही

दिल्ली की खराब शुरुआत 206 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली कैपिटल की शुरुआत बेहद खराब रही पहले और मैं करुण नायर और पोरेल चलते बने स्टब्स भी आज कुछ खास नहीं कर पाए मैं एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई शीर्ष क्रम के लगातार विकेट गिरने से टीम शुरुआती सको से अगर नहीं पाई कप्तान अक्षर पटेल और फाफ डुप्लेसिस ने जरूर संघर्ष करते हुए साझेदारी बनाई लेकिन रन गति बढ़ाने के प्रयास में दोनों आउट हो गए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।
कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी रही शानदार

कोलकाता के लिए गेंदबाजी में सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती सबसे प्रभावशाली रहे नारायण ने तीन तथा वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी आंध्र रसेल और हर्षित राणा ने एक-एक विकेट लिया कोलकाता की फील्डिंग भी बेहतरीन रही।
चमीरा ने लपका का अद्भुत कैच
मैच का सबसे रोमांचक पल दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में आया जब स्टार्क की गेंद पर अनुकूल रॉय ने लेग साइड की और बड़ा शॉट खेला गेंद बाउंड्री पर जाती दिख रही थी लेकिन चमीरा ने हवा में छलांग लगाकर बाउंड्री लाइन पर शानदार के लपक लिया।

सुनील नारायण का जलवा
कोलकाता की ओर से सुनील नारायण सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया इसी के साथ ही सुनील नारायण ने t20 क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल किया। दरअसल सुनील नारायण ने t20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। अब तक यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर सुमित पटेल के नाम था अब सुनील नारायण ने सुमित पटेल की बराबरी कर ली है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए सुनील नारायण ने t20 क्रिकेट में 208 विकेट झटके हैं। वही समित पटेल ने नॉटिंघमशायर के लिए t20 क्रिकेट में 208 विकेट चटकाए थे। इसके बाद हैम्पशायर के क्रिस वुड का नंबर आता है। उन्होंने 199 विकेट हैम्पशायर के लिए t20 क्रिकेट में झटके हैं।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131