Home » खेल » IPL-2025 CSK vs LSG: धोनी ने रचा इतिहास, ऐसा रिकार्ड जो काई नहीं तोड़ सकता

IPL-2025 CSK vs LSG: धोनी ने रचा इतिहास, ऐसा रिकार्ड जो काई नहीं तोड़ सकता

IPL-2025 CSK vs LSG: धोनी ने रचा इतिहास, ऐसा रिकार्ड जो काई नहीं तोड़ सकता
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: महेंद्र सिंह धोनी ने एक और इतिहास रच दिया है, धोनी ने आइपीएल के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए है, जिन्होंने 200 वां स्टंप किया। महेंद्र सिंह धोनी ने यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के मुकाबले में बनाया। सोमवार को लखनऊ के स्टेडियम में खेले गए मैच में धोनी ने एक कैच लिया और एक स्टपिंग भी की।

महेंद्र सिंह धोनी के नाम इस मैच से पहले आइपीएल में सबसे अधिक शिकार करने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन उनका यह आंकड़ा 200 से कम था, धोनी ने लखनऊ सुपरजायंट्स के आयुष बडोनी को रविंद्र जडेजा की गेंद पर स्टंप आउट किया। धोनी ने इसी मैच में पंत का भी कैच लिया। आइपीएल में धोनी के बाद दुसरा स्थान दिनेश कार्तिक के नाम है, उन्होंने ने आइपीएल में 182 (कैच और स्टंपिंग) किए है, आइपीएल में सबसे अधिक शिकार करने वाले एमएस धोनी व दिनेश कार्तक के बाद एबी डिविलियर्स का नाम आता है।

पंत की शानदार पारी पर धोनी ने फेरा पानी
मैच खत्म होने के बाद एलएसजी के खिलाड़ियों के साथ महेंद्र सिंह धोनी।

चेन्नइ की सुपर जीत

चेन्नइ सुपरकिंग्स ने सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स को 5 विकेट से हराया, सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी, उसके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को 7 विकेट पर 166 के स्कारे पर रोक दिया । इसके बाद बैटर्स ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 168 रन बना लिए। इस तरह चेन्नई सुपरकिंग्स ने ना सिर्फ लगातार 5 हार के बाद यह जीत हासिल कि है। इस आइपीएल में उनकी यह दुसरी जीत है।

मुझे क्यों दे रहे हो यह अवार्ड

जब कॉमेंटेटर मुरली कार्तिक ने यह पूछा कि क्या आपको याद है कि पिछली बार कब प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। तो धोनी ने जवाब दिया कि यह सोचने के लिए दिमाग पर जोर डालना पड़ेगा। इस पर मुरली कार्तिक ने खुद ही बता दिया कि ऐसा 2019 में हुआ था। धोनी ने इस पर बात पर एकदम से बोल उठे मुझे दे ही क्यों रहे हो मुझे यह बात समझ में नहीं आ रही है यह किसी और को दिया जा सकता था

पंत की शानदार पारी पर धोनी ने फेरा पानी

पंत की शानदार पारी पर धोनी ने फेरा पानी
मैच में रिषभ पंत को स्टंप करने का प्रयास करते धोनी।

सीएसके के खिलाफ ऋषभ पंत ने 49 गेंद पर चार छक्के और चार चौके लगाए। इसकी मदद से 63 रन की पारी खेली। इस शानदार पारी से टीम को 166 रन के स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने सीएसके के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली, लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही, एलएसजी के 2 विकेट जल्दी ही गिर गए। इसके बाद कप्तान रिषभ पंत ने मिशेल मार्श के साथ अच्छी साझेदारी की। मार्श 30 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद आयुष बढ़ोनी के साथ रन बनाए।  चार चाको की मदद से आईपीएल में बताओ विकेटकीपर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं पंत ने अब तक इस लीग में 150 छक्के लगाए हैं उन्होंने दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 147 छक्के जुड़े थे पंत आईपीएल में डेट से छक्के लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बने।

For More Latest News: http://haryanadhakadnews.com

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स