हरियाणा धाकड़ न्यूज: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन रन बनाए। और दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया। लखनऊ के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज एडेन मार्करम रहे जिन्होंने 33 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। जिसमें दो चौके तीन छक्के लगाएं। इसके अलावा में मिशेल मार्श ने 36 गेंद में 45 रन की पारी खेली। आयुष बडोनी ने 36 रन बनाए। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने चार ओवर में 33 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।
केएल राहुल के नाबाद 57 रन बनाएं
वहीं दिल्ली के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाएं। केएल ने 53 रनों की पारी खेली। जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल है। केएल राहुल ने शानदार पारी की बदौलत दिल्ली को जीत दिलवाई उन्होंने नाबाद 57 रन बनाएं। स्लामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 51 रन बनाए कप्तान अक्षर पटेल ने 34 रन बनाए।
लखनऊ को हराकर दिल्ली ने इस सीजन की अपनी छठी जीत दर्ज कर ली है। और अपने खाते में 12 पॉइंट कर लिए हैं। प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे स्थान पर मजबूती से बनी हुई है। इस सीजन लखनऊ को दिल्ली से दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

लखनऊ के बल्लेबाज हुए फुस्स
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान लखनऊ की टीम एडेन मार्करम की अर्धशतक की पारी और मिचेल मार्श के 45 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 159 रन नहीं बना सकी। मार्श और मार्करम के बीच पहले विकेट के लिए 60 गेंद में 87 रनों की साझेदारी हुई। सलामी बल्लेबाजों के पेवेलियन लौट के बाद लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज टिककर कर नहीं खेल सका।

केएल राहुल ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे तेज 5000 हजार रन बनाने वाले कीर्तिमान अब तक डेविड वार्नर के नाम पर था। उन्होंने 135 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था। लेकिन अब राहुल ने महज 130 पारियों में ही अपने 5000 रन पूरे कर लिए। इस लिस्ट में तीसरा नाम विराट कोहली का आता है जिन्होंने 157 पारियां खेलकर 5000 रन का आंकड़ा पार किया था।
मुकेश कुमार का जलवा
दिल्ली कैपिटल्स की जीत की नींव मुकेश कुमार ने रख दी थी। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में सिर्फ 35 रन देकर चार विकेट झटके है। उन्होंने मिचेल मार्श, अब्दुल समद, आयुष बडोनी और कप्तानी ऋषभ पंत को आउट किया। इनके अलावा दिल्ली के लिए चमीरा व मिचेल स्टार्क ने एक-एक विकेट लिया। दिल्ली को पिछले मैच में गुजरात में मात दी थी। लेकिन अब एलएसजी को हराकर उसने एक बार फिर जीत की लय वापस प्राप्त कर ली है।
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131