Home » खेल » IPL: मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर, गुजरात की आसान जीत

IPL: मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर, गुजरात की आसान जीत

IPL: मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर, गुजरात की आसान जीत
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के इस सीजन में जीत की पटरी में उतर गई है गुजरात टाइटंस (जीटी ने बुधवार को आरसीबी को 8 विकेट से रौंदा आरसीबी ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 170 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे जीटी ने 17.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत हासिल कर ली।

बटलर और साई सुदर्शन की साझेदारी

जीटी ने 17.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत हासिल कर ली। 
शॉट लगाने के बाद जोस बटलर और साई सुदर्शन।

जोस बटलर और साइ सुदर्शन ने धमाल मचाया बटलर ने 39 गेंद में पांच चौक और छह छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए उन्होंने सुदर्शन के संग दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की सुदर्शन के बल्ले से 36 गेंद में 49 रन निकले जिसमें 7 चौक और एक छक्का लगाया।इसके बाद बटलर ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की अटूट साझेदारी की रदरफोर्ड ने छक्का लगाकर जीडी को जिताया।

लियाम लिविंगस्टान ने जड़ा पचासा

इससे पहले आरसीबी ने टॉस गंवाने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन जोड़े लियाम लिविंगस्टोन ने 54 रन बनाए इसमें एक चौका और 5 छक्के शामिल है गत के लिए मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए उन्होंने चार ओवर के स्पैल में 19 रन खर्च किए साई किशोर ने दो विकेट लिए वही अरशद खान प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।

आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही

विराट कोहली ने 6 गेंद में सात रन बनाए फिर साल्ट ने 14 देवदत्त पडिक्कल ने 4 रन और कप्तान रजत पाटीदार 12 रन ही बना सके आरसीबी ने 42 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे इसके बाद लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने मोर्चा संभाला दोनों ने पांचवें विकेट के लिए भावना रनों की पार्टनरशिप की जितेश शर्मा ने 21 गेंद में 35 रन बनाए उन्होंने 5 चौक एक छक्का मारा लिविंग स्टोन ने टिम डेविड के संग सातवें विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की और आरसीबी को 169 स्कोर तक पहुंचा।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स