धाकड़ न्यूज, हरियाणा: India Pak Conflict, ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने पहली बार कश्मीर के पुंछ का दौरा कर वहां के हालात जाने। उन्होंने पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी से पीड़ित लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा किया गया रिहायशी और धार्मिक स्थानों पर हमला जिसकी हम घोर निंदा करते हैं। इन हमलों में जो नागरिक हताहत हुए हैं। उनके परिवार वालों को सरकारी नौकरी देने का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हम सब लोग जानते है कि इस हमले में जिसने अपने परिजनों को खोया है उसकी क्षतिपूर्ती इस नौकरी से नहीं हो सकती है। परन्तु यह एक प्रतीक है कि जम्मू कश्मीर सरकार और भारत सरकार और पूरे देश की जनता की भावनाएं आपके साथ जुड़ी है। आपके परिवार को जो क्षति हुई है इसमें पूरा देश आपके दुख में आपके साथ एक चट्टान की तरह खड़ा है।

सैकड़ों की संख्या में आतंकवादी मारे गए
गृहमंत्री ने कहा कि जो बहादुर पुंछ के नागरिकों ने बताई और अधिकारयों ने बताई और जो देश भक्ति का जज्बा हमले के बाद भी घाटी से लेकर जम्मू तक, पुंछ कठुआ तक जो जम्मू कश्मीर के लोगों में उभर कर आया उससे न केवल जम्मू कश्मीर बल्कि पूरे देश की जनता का संभल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं पहलगाम में यात्रियों पर निर्दोष लोगों पर कायराना हमला किया गया। उसके जवाब में जो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति है कि आतंकवाद का जवाब इतनी ही तत्परता और कठोरता से दिया जाएगा। उसी नीति के तहत हमने 7 तारीख की रात को पीओकेे और पाकिस्तान में आतंकवादी अड्डे ध्वस्त किए। पहली बार भारत की सेना ने पाकिस्तान के अंदर खड़े आतंकवाद के मुख्यालय को ध्वस्त कर दिया। यह एक करारा जवाब भारत की जनता की ओर से और भारत के प्रधानमंत्री मोदी के दृढ इच्छाशक्ति से लिए गए निर्णय, हमारी सूचना एजेंसियों की सटीक जानकारी और सेना का अद्भुत साहस और अचूक मारक क्षमता के कारण ही हो पाया कि सैकड़ों की संख्या में आतंकवादी मारे गए।
पूरी दुनिया ने देखा कि पाकिस्तान आतंकवाद का पनाहगार
अमित शाह ने कहा कि हमने यह हमला केवल आतंकवादियों पर किया था। पाकिस्तान की सरकार ने इसे अपने ऊपर हमला माना। उन्होंने पूरी दुनिया के सामने यह दिखा दिया कि पाकिस्तान में ही आतंकवादियों को शरण दे रखी है। एक भी पाकिस्तान का नागरिक भारत द्वारा किए गए आतंकवादी ठिकानों के हमले में नहीं मारा गया था न ही पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर हमला किया गया था। इतने सटीक तरीके से भारती सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी अड्डो पर हमला किया था। लेकिन पाकिस्तान ने इसके विपरीत अगले दिन भारत के रिहायशी क्षेत्रों पर हमला कर दिया। इसका सबसे बड़ा नुकसान हमारे पुंछ में हुआ। पुंछ के साथ-साथ सभी जगहों पर धार्मिक स्थानों पर हमला पाकिस्तान की ओर से किया गया। आज पूरी दुनिया पाकिस्तान की घोर निंदा कर रही है। भारत की सेना ने पाकिस्तान के हमले का सटीक जवाब देते हुए उनके नो हवाई अड्डों को उनकी मारक क्षमता को क्षतिग्रस्त किया।
आपदा के समस बंकर काम आए
गृहमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही बंकर्स को बनाने का निर्णय लिया गया। हमारे बॉर्डर के इलाकों में लगभग 9500 से अधिक बंकर्स बनाए गए। ये बंकर इन तीन दिनों में हमारे नागिरकों की जान बचाने में काम आए। आपदा के समय हमारे नागरिकों को बचाने के लिए और ज्यादा बंकर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों की क्षति हुई है उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। पूरा देश, जम्मू कश्मीर सरकार और भारत सरकार चट्टान की तरह आपके साथ खड़े हैं। जो कुछ आतंकवादियों और पाकिस्तानी की सेना ने किया है उसके प्रति भारत की रक्षा नीति और सुदृढ़ बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि टैरर और टॉक, टैरर और ट्रैड एक साथ नहीं चल सकते है। 2014 से शुरू हुई विकास की यात्रा में यह ठहराव जो आया है केवल क्षणिक है। जम्मू कश्मीर में विकास की यह यात्रा फिर से शुरू होगी। जो हमारा नुकसान करने का प्रयास करेगा उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:-
Haryana Weather: हरियाणा के कई जिलों में बादल छाए, कुछ जिलों में बारिश
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN