IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट का चौथा दिन रोमांच से भरपूर रहा। रविवार को स्टंप्स तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 58 रन बना लिए थे और अब जीत के लिए उसे 135 रन की और जरूरत है। फिलहाल केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं और क्रीज पर डटे हुए हैं।
भारत की दूसरी पारी – शुरुआती झटकों के बाद राहुल ने संभाला मोर्चा
193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। केवल 5 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले जोफ्रा आर्चर की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 66 गेंदों में 36 रन जोड़े।
लेकिन यह साझेदारी ब्रायडन कार्स ने तोड़ दी। उन्होंने करुण नायर को 14 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। फिर कप्तान शुभमन गिल और नाइटवॉचमैन आकाश दीप भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। गिल 18 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बना सके, वहीं आकाश दीप ने 11 गेंदों पर 1 रन बनाया। इंग्लैंड के लिए कार्स ने 2 विकेट, जबकि आर्चर और स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी – वाशिंगटन सुंदर की फिरकी में फंसे अंग्रेज
इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को 2-2, जबकि नीतीश रेड्डी और आकाश दीप को 1-1 सफलता मिली।
चौथे दिन इंग्लैंड ने 2/0 के स्कोर से पारी की शुरुआत की थी। लेकिन जल्द ही सिराज ने बेन डकेट (12) और ओली पोप (4) को आउट कर दबाव बना दिया। नीतीश रेड्डी ने जैक क्राउली (22) को और आकाश दीप ने हैरी ब्रूक (23) को चलता किया।
दूसरे सत्र में वाशिंगटन सुंदर का जलवा देखने को मिला। उन्होंने जो रूट (40) और जेमी स्मिथ (8) को बोल्ड किया। इसके बाद तीसरे सत्र में सुंदर ने बेन स्टोक्स (33) और शोएब बशीर (2) को भी पवेलियन भेजा। अंत में बुमराह ने वोक्स (10) और कार्स (1) को आउट कर इंग्लैंड की पारी समेट दी।
🔹 मैच की स्थिति (Day 4 Stumps के बाद):
-
भारत का स्कोर: 58/4
-
लक्ष्य: 193 रन
-
जरूरत: 135 रन
-
नाबाद बल्लेबाज: केएल राहुल (33 रन)
-
इंग्लैंड की दूसरी पारी: 192 ऑलआउट
-
भारत की पहली पारी: 387 रन
-
इंग्लैंड की पहली पारी: 387 रन
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN