चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को दोहरी चोट लगी है। टीम के दो अहम खिलाड़ी – नीतीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह – चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं, जिससे प्लेइंग इलेवन की रणनीति पर बड़ा असर पड़ सकता है।
नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर
भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। BCCI के मुताबिक, उनके बाएं घुटने में चोट है, और इसी कारण उन्हें जल्द भारत वापस भेजा जाएगा। रेड्डी को बतौर उभरता हुआ ऑलराउंडर देखा जा रहा था, जो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं। उनकी गैरमौजूदगी से टीम को मिडल ओवर्स में गेंदबाजी और निचले क्रम की बल्लेबाजी में संतुलन बनाने में मुश्किल हो सकती है।
अर्शदीप सिंह भी चोटिल, चौथे टेस्ट से बाहर
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी चोट की वजह से मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। बेकेनहैम में अभ्यास सत्र के दौरान उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। हालांकि अर्शदीप को अब तक इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन चौथे टेस्ट में उन्हें डेब्यू कराने की अटकलें थीं। उनकी गैरहाजिरी से भारतीय गेंदबाजी अटैक में संभावनाओं की कमी आ सकती है।
BCCI ने दी आधिकारिक जानकारी
BCCI ने प्रेस रिलीज़ में जानकारी दी कि नीतीश रेड्डी और अर्शदीप दोनों की चोटों पर मेडिकल टीम निगरानी रख रही है। दोनों के विकल्प के तौर पर अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है। कंबोज मैनचेस्टर में टीम से जुड़ चुके हैं और संभव है कि उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिले।
भारत की अपडेटेड स्क्वाड – चौथा टेस्ट
-
कप्तान: शुभमन गिल
-
उपकप्तान और विकेटकीपर: ऋषभ पंत
-
अन्य खिलाड़ी: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज
निष्कर्ष: सीरीज बराबरी की चुनौती
भारत इस समय टेस्ट सीरीज में पीछे चल रहा है और चौथे टेस्ट में उसकी कोशिश सीरीज को बराबर करने की होगी। हालांकि, दो प्रमुख खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन को संतुलित करना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले पूर्व कप्तान का बड़ा बयान – अब होगी शुभमन गिल की असली परीक्षा

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN