GST का प्रभाव दिवाली पर अंबाला में छाया बाजारों का रौनक, 225 करोड़ का कारोबार — व्यापारियों के खिले चेहरे
इस बार दीपावली पर अंबाला के बाजारों में खूब चहल-पहल देखने को मिली। सरकार द्वारा गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की दरों में की गई कटौती ने त्योहारी खरीददारी को और गति दी। अनुमान के मुताबिक, जिले में इस बार करीब 225 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी बेहतर रहा।
त्योहार से पहले ही बाजारों में रौनक लौट आई थी। दुकानदार सुबह से पहले ही दुकानें खोलने पहुंच गए, वहीं कई कर्मचारी रात में ही दुकानों पर रुके रहे ताकि ग्राहकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। लोगों ने इस मौके पर वाहनों, कपड़ों, जेवरात, बर्तनों और सजावटी सामानों की जमकर खरीददारी की।
वाहनों की जबरदस्त बिक्री
इस दीपावली वाहन विक्रेताओं के लिए भी सौगात लेकर आई। आंकड़ों के अनुसार, अंबाला में 925 कारें बिकीं, जिससे लगभग 74 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इसके अलावा 330 दोपहिया वाहन, जिनकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये रही, भी बिके।
सोना-चांदी और मिठाइयों की बढ़ी मांग
त्योहार के दौरान सोने-चांदी के जेवरातों की बिक्री में भी खासा उछाल देखने को मिला। बाजार रिपोर्ट के अनुसार, 35 करोड़ रुपये के सोने के गहने और 18 करोड़ रुपये के चांदी के आभूषण व सामान बिके। वहीं मिठाइयों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया — लगभग 50 करोड़ रुपये की मिठाइयां और 5 करोड़ रुपये के ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैक बिके।
बर्तन, कपड़े और सजावटी सामान में भी अच्छा व्यापार
बर्तन, कपड़े, गिफ्ट आइटम, दीये और मोमबत्तियों की बिक्री से भी बाजार गुलजार रहे। अनुमान के अनुसार, इन वस्तुओं में 53 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
व्यापारियों ने जताई संतुष्टि
अंबाला कैंट ओल्ड सदर बाजार एसोसिएशन के प्रधान अजय गुलाटी ने बताया कि इस बार का दीपावली सीजन बेहद अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि लोगों की रुचि अब ड्राई फ्रूट्स और गिफ्ट पैक्स की ओर बढ़ रही है।
सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने भी बढ़ते व्यापार का श्रेय GST दरों में कटौती को दिया। व्यापारियों का कहना है कि वे दिवाली जैसे त्योहारों की तैयारी पूरे साल करते हैं, और इस बार का सीजन उनके लिए बेहद लाभदायक साबित हुआ।
#हरियाणाखबरें
#अंबालाबाजार
#दिवाली2025
#त्योहारीखरीददारी
#GSTप्रभाव
#व्यापारिकवृद्धि
#आर्थिकबूम
#सोना_चांदी_की_बिक्री
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 117
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1125