हरियाणा में भीषण सड़क हादसा : गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बीती देर शाम उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय कांस्टेबल अमित (निवासी झज्जर शहर) और 45 वर्षीय इंस्पेक्टर संजय कुमार (गांव तुम्बाहेड़ी, झज्जर) के रूप में हुई है। हादसे में दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेड के सिलसिले में यूपी गए थे पुलिसकर्मी
जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक अधिकारी गुरुग्राम स्थित हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात थे। वे अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ एक विशेष रेड के सिलसिले में कार से उत्तर प्रदेश गए थे। रविवार देर शाम जब वे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पहुंचे, तो अचानक उनकी कार मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।
हादसा था इतना भयानक…
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में मौके पर ही कांस्टेबल अमित और इंस्पेक्टर संजय की जान चली गई। हादसे की सूचना बीती रात ही दोनों के परिजनों को दे दी गई, जिसके बाद गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। रिश्तेदार और ग्रामीण मृतकों के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।
पीछे छूट गया बेसहारा परिवार
मृतक दोनों पुलिसकर्मी विवाहित थे। कांस्टेबल अमित की दो छोटी बेटियां हैं, जबकि इंस्पेक्टर संजय के तीन बेटे हैं। संजय का बड़ा बेटा प्रमोद वकालत की पढ़ाई कर रहा है, दूसरा बेटा मोहित मेडिकल साइंस का छात्र है, और सबसे छोटा बेटा आयुष 9वीं कक्षा में पढ़ता है।
अमित ने वर्ष 2018 में पुलिस सेवा जॉइन की थी, जबकि संजय 1998 में भर्ती होकर इंस्पेक्टर के पद तक पहुंचे थे। अमित के पिता खजान सिंह ठेले पर फल बेचते हैं, जबकि संजय के पिता सिंचाई विभाग में बेलदार के रूप में कार्यरत हैं। हादसे के बाद दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
गांवों में पसरा मातम
इस हादसे ने सिर्फ दो परिवारों से ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके से दो होनहार सपूत छीन लिए। गांवों में मातम पसरा है और हर कोई इस दुर्घटना से स्तब्ध है। परिजन बेसब्री से अपने बेटों के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस विभाग और स्थानीय प्रशासन की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की गई है।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के खतरों की गंभीर याद दिलाता है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN