GST बदलाव पर हुड्डा का आरोप : रोहतक स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जीएसटी में हालिया बदलाव बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर वोट बैंक साधने की रणनीति है।
हुड्डा ने सवाल उठाया कि पिछले 8-9 सालों से राज्यों से वसूला गया भारी-भरकम जीएसटी किसकी जिम्मेदारी है और इससे हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा। उन्होंने मांग की कि राज्यों से वसूले गए टैक्स को वापस किया जाए, ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके।
महिलाओं को ₹2100 देने के वादे पर भी हुड्डा ने प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अगर सभी महिलाओं को यह पैसा नहीं देना था, तो चुनाव में यह वादा क्यों किया गया? जो योजना लागू की जा रही है, वह भी एक साल की देरी से लागू हुई है। ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि पिछले एक साल का बकाया पैसा कब दिया जाएगा।
प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर हमला करते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और महिला विरोधी अपराधों के मामलों में राज्य नंबर-1 पर है। यह आंकड़े गृह मंत्रालय की रिपोर्ट से साबित होते हैं।
इसके साथ ही हुड्डा ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि अगर चुनाव आयोग यह शपथपत्र देता है कि उसकी वोटर लिस्ट सही है, तो वह सबूत पेश करेंगे कि एक ही घर में 400-400 वोट बनाए गए हैं।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN