धाकड़ न्यूज, पलवल: Honey Trap: हरियाणा के पलवल जिले में अविवाहित युवक को शादी का झांसा दे हनी ट्रैप में फंसाने का एक मामला सामने आया है। हथीन थाना पुलिस को दी शिकायत के आधार पर सात नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर हुई है। इस हनी ट्रैप में फंसाने वाले मामले में स्वामीका के रहने वाले 39 वर्ष के प्रवीन नामक युवक ने शिकायत दी है। करीब दो माह पहले राधे नामक व्यक्ति उसके घर आया और उसके पिता से उसकी शादी कराने की बात कही। राधे थोड़े दिनों के बाद सागर व ऊषा उर्फ सविता को प्रवीन व उसके घर को दिखाने के लिए लेकर लाया। इसके बाद राधे मंगल नामक एक अन्य व्यक्ति को भी साथ लेकर आया और शादी की बात पक्की कर दी।
लड़की के माता-पिता नहीं होने व गरीब होने की कही बात
शिकायत के अनुसार, राधे प्रवीन के पिता को पलवल स्थित जवाहर नगर में ऊषा के घर ले गया, जहां सागर, मंगल और कुछ अन्य लोग मौजूद थे। उन्होंने लड़की के माता और पिता के नहीं होने की बात कही और साथ ही गरीब होने की भी बात कह शादी का पूरा खर्चा प्रवीन के परिवार पर डाल दिया, जिसमें सोने-चांदी के गहने आदि के लिए 5.20 लाख रुपये का अनुमान बताया गया। प्रवीन ने बताया कि 27 अप्रैल को राधे ने उसके पिता से ऊषा के खाते में 20 हजार रुपये डालने को कहा, जो डाल दिए गए। 27 अप्रैल को ही राधे ने 5 लाख रुपये कैश ले लिए व 28 अप्रैल को लड़के को छाता आने के लिए बोला, ताकि विवाह की ज्वैलरी व अन्य प्रकार का सामान खरीदा जा सके।
आधार कार्ड में पता लिख हुआ था गलत
वहीं, 28 अप्रैल को प्रवीन और उसके स्वजन छाता पहुंचे, जहां राधे, ऊषा, सागर, मंगल, पिंकी व कुछ अन्य लोग मिले। उन्होंने प्रवीन को पिंकी के साथ लिविंग रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट बनाकर दे दिया। और साथ ही कहा कि शादी थोड़े दिन के बाद सामाजिक रीति-रिवाज से करा देंगे, और इसके बाद पिंकी को प्रवीन के साथ भेज दिया। प्रवीन ने बताया कि घर आने के दो दिन बाद पिंकी ने बताया कि उसकी पहले से शादी हो रखी है और उसके तीन बच्चे हैं। उसे फर्जी शादी के लिए झूठ बोलकर भेजा गया था। जब प्रवीन ने पिंकी के आधार कार्ड की जांच की तो पता चला कि उस पर गलत पता लिखा हुआ है, जबकि हलफनामे में कुछ और पता था।
12 मई को प्रवीण ने थाने में दी शिकायत
धोखे का पता चलने पर प्रवीन और उसके पिता राधे व पिंकी को लेकर तीन मई को ऊषा के घर पलवल गए। वहां बातचीत के दौरान उन्हें पूरी धोखाधड़ी का पता चला। उसी दौरान ऊषा ने प्रवीण को पानी पिलाया और इसके बाद प्रवीन के पिता को ब्रेन हैमरेज हो गया। 6 मई को गांव में पंचायत हुई, जिसमें राधे ने अपनी गलती स्वीकार की और पांच लाख 20 हजार रुपये देने का लिखित सबूत दिया, लेकिन बाद में पैसे नहीं दिए। 12 मई को प्रवीन ने हनी ट्रैप की थाने में शिकायत दी। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद प्रवीन ने पुलिस अधीक्षक से इस हनीट्रैप गिरोह के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई, जिसने फर्जी शादी और दस्तावेजों के माध्यम से उनसे पांच लाख 20 हजार रुपये ठग लिए हैं। प्रवीन ने यह भी बताया कि यह गिरोह पहले भी कई लोगों के साथ कई जगहों पर धोखाधड़ी कर चुका है।
ये खबर भी पढ़ें:
हाई कोर्ट का आदेश: 10,000 से अधिक सरकारी कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
child theft : बच्चा चोरी का प्रयास करते युवक को लोगों ने पकड़ा
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132