धाकड़ न्यूज: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN JOB SECURITY) के द्वारा लगने वाले कर्मचारी तथा जिनकी नौकरी को पाच वर्ष हो चुके है उन कर्मचारीयों की रिटार्यमेंट आयु तक नौकरी सुरक्षित करने के लिए मानक संचालन प्रणाली (एसओपी) तैयारी की गई है। कर्मचारियों के संगठनों से एसओपी पर सलाह मांगी गई है। लेकिन संगठनों की तरफ से अभी तक जवाब नहीं आया है। इसी कारण नौकरी की सिक्योरिटी को लेकर अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है।

HKRN JOB SECURITY: कर्मचारी संगठनों का सुझाव मिलने पर ही एसओपी लागू होगा
गुरुवार को मीडिया से बातचीत में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के लगे हुए कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा दिए जाने के फैसले को लागू करने में देरी हो रही है। और उन्होंन कहा की यह लाखों कर्मचारियों कि नौकरी का मामला है। तथा इससे जुड़ा है। जब तक कर्मचारी संगठनों का सुझाव नहीं मिलता तब तक एसओपी लागू नहीं किया जा सकता है।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN