धाकड़ न्यूज, हिसार: महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए जहाज उड़ने का सपना साकार होगा। यह सपना 14 अप्रैल (सोमवार) का पूरा होगा। इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार ने मंजूरी दे दी है। अयोध्या के लिए उड़ान भरने वाले 72 सीटर विमान को पीएम नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को हरी झंडी दिखांएगे। हिसार एयरपोर्ट से विमान 14 अप्रैल को सुबह 10:40 बजे अयोध्या के लिए उड़ान भरेगा। और यह विमान 12:40 पर अयोध्या पहुंच जाएगा। इस समयनुसार विमान 2 घंटे में अयोध्या (रामनगरी) में पहुंच जाएगा। अयोध्या के अलावा हिसार एयरपोर्ट दिल्ली से सीधा जुड़ जाएगा। और अयोध्या के लिए जाने वाला विमान सुबह दिल्ली से हिसार आएगा। यह तय नहीं है लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए कितने समय पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा।

किराये की अभी घोषणा नहीं
हिसार से अयोध्या फ्लाइट के किराये की कंपनी ने अभी घोषणा नहीं की है। अनुमान के अनुसार फ्लाइट का किराया तीन से चार हजार रूपये के करीब हो सकता है। यह किराया छूट की दरों पर होगा जिसे लेकर सरकार का एयरलाइंस के साथ एमओयू हो चूका है। इसके अलावा आनलाइन टिकट का काम भी जल्द शुरू होगा।
बता दें कि एयरपोर्ट पर नाइट लैडिंग की सुविधा अभी नहीं है। इस कारण विमान दिन में उड़ान भरेंगे। शाम के बाद हिसार से फ्लाइट का संचालन नहीं होगा। 28 मार्च को विमानों का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा था। एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा सीआइएसएफ के पास रहेगा।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN