Home » हरियाणा » हिसार » Hisar Airport: प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई

Hisar Airport: प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

 

धाकड़ न्यूज, हिसार: 58 वर्ष बाद यानि 1 नवंबर 1966 को पंजाब से अलग होकर बने हरियाणा को अपना पहला एयरपोर्ट मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (14 अप्रैल ) डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई और टर्मिनल का भी शिलान्यास किया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हिसार से मेरी कितनी ही यादें जुड़ी हुई है। जब भाजपा ने मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी थी तब यहां अनेक साथियों के साथ मैंने लंबे समय तक मिलकर काम किया था। इन सभी साथियों के परिश्रम ने भाजपा की नींव को हरियाणा में मजबूत किया है। आज मुझे गर्व होता है कि भाजपा विकसित हरियाणा विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है”

निरंतर विकास, तेज विकास, यही भाजपा सरकार का मंत्र

प्रधानमंत्री ने कहा, “…आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती है। उनका जीवन, उनका संघर्ष, उनका जीवन संदेश, हमारी सरकार की 11 साल की यात्रा का प्रेरणा-स्तंभ बना है। हर दिन, हर फैसला, हर नीति, बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित है। वंचित, पीड़ित, शोषित, गरीब, आदिवासी, महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना, इनके सपनों को पूरा करना हमारा मकसद है। इसके लिए निरंतर विकास, तेज विकास, यही भाजपा सरकार का मंत्र है।”

Hisar Airport
मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री मोदी, सीएम नायब सिंह सैनी व अन्य नेता।

दूसरे शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, हिसार से दूसरे शहरों के लिए भी जल्द उड़ानें शुरू होंगी। आज हिसार एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास भी हुआ है। यह शुरुआत हरियाणा के विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी। मेरा वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा। 10 सालों में करोड़ों भारतीयों ने जीवन में पहली बार हवाई सफर किया है। हमने वहां भी नए एयरपोर्ट बनाए, जहां कभी अच्छे रेलवे स्टेशन तक नहीं थे। 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे, 70 साल में 74। आज देश में एयरपोर्ट की संख्या 150 के पार हो गई है।”

सीएम नायब सिंह सैनी ने शपथ ली, हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए: पीएम

मोदी ने कहा कि हरियाणा में पहले नौकरी के क्या हालात थे यह सबको पता है। पहले लोग कहते थे कि नौकरी लगना है तो किसी नेता से जान-पहचान हो या किसी नेता के साथ लग जाओ। पहले नौकरी के लिए युवाओं के मां-बाप की संपत्ति तक बिक जाती थी। यहां के 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी न मिले, इसके लिए कांग्रेस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ ली और हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं। यह है भाजपा सरकार का सुशासन। अच्छी बात यह है कि नायब सिंह सैनी की सरकार आने वाले वर्षों में हजारों नई नौकरियों का रोडमैप बनाकर चल रही है।
Latest For More News:  https://haryanadhakadnews.com/
haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स