धाकड़ न्यूज, हिसार: 58 वर्ष बाद यानि 1 नवंबर 1966 को पंजाब से अलग होकर बने हरियाणा को अपना पहला एयरपोर्ट मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (14 अप्रैल ) डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई और टर्मिनल का भी शिलान्यास किया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हिसार से मेरी कितनी ही यादें जुड़ी हुई है। जब भाजपा ने मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी थी तब यहां अनेक साथियों के साथ मैंने लंबे समय तक मिलकर काम किया था। इन सभी साथियों के परिश्रम ने भाजपा की नींव को हरियाणा में मजबूत किया है। आज मुझे गर्व होता है कि भाजपा विकसित हरियाणा विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है”
निरंतर विकास, तेज विकास, यही भाजपा सरकार का मंत्र
प्रधानमंत्री ने कहा, “…आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती है। उनका जीवन, उनका संघर्ष, उनका जीवन संदेश, हमारी सरकार की 11 साल की यात्रा का प्रेरणा-स्तंभ बना है। हर दिन, हर फैसला, हर नीति, बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित है। वंचित, पीड़ित, शोषित, गरीब, आदिवासी, महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना, इनके सपनों को पूरा करना हमारा मकसद है। इसके लिए निरंतर विकास, तेज विकास, यही भाजपा सरकार का मंत्र है।”

दूसरे शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, हिसार से दूसरे शहरों के लिए भी जल्द उड़ानें शुरू होंगी। आज हिसार एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास भी हुआ है। यह शुरुआत हरियाणा के विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी। मेरा वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा। 10 सालों में करोड़ों भारतीयों ने जीवन में पहली बार हवाई सफर किया है। हमने वहां भी नए एयरपोर्ट बनाए, जहां कभी अच्छे रेलवे स्टेशन तक नहीं थे। 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे, 70 साल में 74। आज देश में एयरपोर्ट की संख्या 150 के पार हो गई है।”
सीएम नायब सिंह सैनी ने शपथ ली, हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए: पीएम

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN