Home » राष्ट्रीय » Hina Khan Married: हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ गुपचुप की शादी, 11 साल से एक-दूसरे को कर रहे थे डेट

Hina Khan Married: हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ गुपचुप की शादी, 11 साल से एक-दूसरे को कर रहे थे डेट

Hina Khan Married
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: कैंसर पीड़ित टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने शादी कर ली है। यह शादी गुपचुप तरीके से की। हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की, (Hina Khan Married) दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हिना ने सोशल मीडिया पर रजिस्टर्ड मैरिज की फोटी भी डाली। इसके बाद लोगों का बधाई देने का तांता लग गया। इन दोनों ने यह शादी बिल्कुल सादगी के तरीके से की है। हिना ने शादी की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर डालने के बाद छा गई।

Hina Khan Married:
Hina Khan Married: हिना खान की रॉकी के साथ शादी की तस्वीरें जो इन्टाग्राम अकाउट पर शेयर की थी

हिना खान कश्मीरी मुस्लिम है

हिना खान 37 साल की है लेकिन अपना हमसफर रॉकी जायसवाल को चुना। वहीं रॉकी जायसवाल की उम्र लगभग 35 वर्ष की है दोनों 2 साल का अंतर है। इस शादी के दौरान किसी को भनक तक नहीं लगी। हिना कश्मीरी मुस्लिम है, वह श्रीनगर की रहने वाली है। हिना खान ने MBA की पढ़ाई भी की है। उनका सबसे पहला धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलता है आया था।

इसमे अक्षरा नामक किरदार निभाया था इस किरदार से उन्होंने सबका दिल जीत लिया था। इसी शो में रॉकी जायसवाल सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। यहीं से दोनों का प्रेम कहानी शुरु हुई थी।

Hina Khan Married:
Hina Khan Married: हिना खान की रॉकी के साथ शादी की तस्वीरें जो इन्टाग्राम अकाउट पर शेयर की थी

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है

रॉकी और हिना खान ने 2014 में एकदूसरे को डेट करना शुरु किया था। इसी बीच दोनों के रिश्ते को 11 वर्ष को गए है। हिना ने अपनी प्रेम कहानी और रॉकी के बार में बिग बॉस 11 में सभी को बताया था। हिना खान बीत कुछ महिनों से कैंसर से जूझ रही है, हिना को ब्रेस्ट कैंसर है। लेकिन अभी इसका इलाज चल रहा है। हिना की कई कीमोथेरेपी हो चुकी है। वह सोशल मीडिया के द्वारा अपडेट देती रहती है। हिना अब लगभग ठीक है। इसी दौरान उन्होंने फैंस को शादी की न्यूज दी है।

Hina Khan Married:
Hina Khan Married: हिना खान की रॉकी के साथ शादी की तस्वीरें जो इन्टाग्राम अकाउट पर शेयर की थी
haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स