पंचकूला में मूसलधार बारिश से हाहाकार : पंचकूला में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। खटौली गांव में टांगरी नदी पर बना पुल बाढ़ और तेज उफ़ान के चलते क्षतिग्रस्त होकर टूट गया। पुल का हिस्सा बह जाने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके में बैरिकेडिंग कर दी है और लोगों को नदी व टूटे हुए पुल के आसपास जाने से मना कर दिया गया है।
इसी बीच पंचकूला के मोरनी क्षेत्र के प्लासरा गांव में बादल फटने जैसी स्थिति देखने को मिली। ग्रामीणों के अनुसार, अचानक तेज गर्जना के साथ एक ही बार में अत्यधिक मात्रा में पानी बरसा, जिससे गांव में सड़कों, गलियों और खेतों में भारी नुकसान हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह की तबाही का नज़ारा देखने को मिला, वह बिल्कुल बादल फटने जैसा था। गांव में मची तबाही के बाद लोग दहशत में हैं और प्रशासन से राहत की उम्मीद कर रहे हैं।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश से जलभराव, गुरुग्राम में भारी जाम और द्वारका में सड़क धंसी
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132