Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR : दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सबसे गंभीर स्थिति गुरुग्राम में देखने को मिल रही है, जहां 24 घंटे से जारी बारिश ने सड़कों को जलमग्न कर दिया है और कई इलाकों में पानी भर गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे परेशानी और बढ़ सकती है।
गुरुग्राम में भीषण जाम
सोमवार शाम को बारिश के चलते गुरुग्राम की सड़कों पर हालात बिगड़ गए। ऑफिस से घर लौट रहे लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा। एनएच-48 पर चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जबकि सड़कों पर पानी भरने से कई गाड़ियां बंद हो गईं। इससे यातायात और भी बाधित हो गया। जाम के कारण एंबुलेंस तक फंस गईं, जिससे मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई लोग आधी रात के बाद ही अपने घर पहुंच पाए।
स्कूल बंद और वर्क फ्रॉम होम की अपील
हालात को देखते हुए गुरुग्राम प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 2 सितंबर को छुट्टी घोषित की गई है। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, कंपनियों से अपील की गई है कि वे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें। प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और सतर्क रहें।
हरियाणा और पंजाब में बाढ़ का खतरा
गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। लगातार बारिश के चलते यमुना और अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। यमुनानगर जिले में हथिनीकुंड बैराज के गेट खोल दिए गए हैं। पंजाब में सतलुज, ब्यास और रावी नदियां उफान पर हैं, जिससे कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 से 36 घंटों तक हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131